तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौके पर मौत…CCTV कैमरे में कैद हुई घटना..
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 21, 2024
मुंगेली// छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली छात्रा को कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी बेलगाम हाइवा ने रौंद दिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा का नाम दुर्गा पटेल (1) है। वह सुरीघाट की रहने वाली थी, जो शासकीय कन्या शाला में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी। वह स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास पहुंची थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।
पीछे के सभी टायर छात्रा के ऊपर से गुजरे
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक गाड़ी सामने से आ रही है। साइड से स्कूली छात्रा साइकिल से जा रही है। वहीं पीछे से तेज रफ्तार में हाइवा आ रहा है, जिसने बच्ची को देखकर ब्रेक भी नहीं लगाया। इतना ही नहीं हॉर्न भी नहीं मारा। बच्ची को चपेट में ले लिया। पीछे के सभी टायर छात्रा के ऊपर से गुजर गए।
स्कूल के आसपास ब्रेकर तक नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून बिखर गया। टायर चढ़ने से छात्रा की हड्डियां और साइकिल चकनाचूर हो गई। स्कूल के पास ही हादसे को लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। आसपास ब्रेकर तक नहीं है, जिससे स्पीड कंट्रोल नहीं हो रही है।
तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रा को कुचला, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
डॉक्टर्स ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मुंगेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हाइवा को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी हाइवा चालक संजीवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हाइवा को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।