अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार में लगा दी आग…पूरी तरह जलकर राख हुई कार..जांच में जुटी पुलिस…
Last Updated on 3 weeks by City Hot News | Published: December 20, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। वाहन मालिक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगंवा गांव में अज्ञात लोगों ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर डीपी शुक्ला के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी, जिससे आग की तेज लपटों से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार जलते समय कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी।
वाहन मालिक ने पेंड्रा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अन्य पहलुओं के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।