विद्युत विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या:​​​​​​​ कुछ दिनों से चल रहा था परेशान, ड्यूटी से भी था नदारद; पंखे पर फांसी लगाकर दी जान…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 28, 2023

कोरबा// कोरबा जिले के कृष्णा नगर बस्ती में रहने वाले विद्युतकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय रूप नारायण चौहान विद्युत विभाग में पिछले 5 सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर संविदा में पदस्थ था। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम कुमार साहू ने बताया कि मृतक रूपनारायण चौहान तुलसी नगर जोन में पदस्थ था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वो पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि वो किस बात से परेशान था, इस बात का जिक्र उसने अपने परिवारवालों से नहीं किया था, जिसके कारण वे आत्महत्या की वजहों से अनभिज्ञ हैं। परिवारवालों ने कई बार उससे तनाव की वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने बताया कि रूप नारायण कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। गुरुवार को जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को चिंता हुई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो रूप नारायण फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस को दी।

शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।

शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युतकर्मी को फांसी के फंदे से उतारा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम कुमार साहू ने बताया कि मृतक सीएसईबी कर्मी है। वो परेशान भी था और काम पर भी नहीं जा रहा था, इसलिए तुलसी नगर जोन के अधिकारियों-कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की मौत भी एक साल पहले बीमारी की वजह से हो गई थी, जिसके बाद रूप नारायण पर ही मां, दो भाई और एक बहन की जिम्मेदारी थी।