रायपुर : विष्णु के सुशासन का असर, पीएम आवास की दूसरी किश्त का हुआ भुगतान 

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। आरंग के गुखेरा गांव के निवासी श्री राम स्नेही देंवागन ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त नहीं मिलने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनको पहली किश्त तो मिल गई है, लेकिन समय अवधि पूरा होने के बाद भी दूसरी किश्त में मिलने में वाली राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद संबंधित विभाग को प्रकरण की जानकारी दी गई। जिसके बाद तत्काल पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी कर दी गई। जिसकी जानकारी श्री देवांगन को दी गई। जिसके बाद उन्होनें प्रसन्न्ता जाहिर की साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।