शराबी बेटे ने अपने पिता के सिर पर फावड़ा मारकर की हत्या..पिता ने शराब के लिए पैसे देने से किया था इंकार…

भिलाई// भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक शराबी बेटे ने अपने पिता को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने उसे शराब के लिए पैसा देने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर का है।

दरअसल, करण नारायण सिंह (33) आदतन शराबी है। पिछले 7 नवंबर की रात घर में आरोपी करण उसका बड़ा भाई वीर बहादुर और पिता श्याम नारायण खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। इसके बाद घर के बाकी सदस्य भी सोने चले गए।

8 नवंबर को तड़के 4 बजे वीर बहादुर को घर के बाहर बर्तन तोड़फोड़ करने की आवाज सुनाई दी। वो बाहर निकाला तो देखा कि करण फावड़ा लेकर बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ कर रहा है। वीर बहादुर उसे रोकने के दौड़ा तो करण ने उससे कहा कि, उसने अपने बाप को मार दिया है। अगर आगे आया तो उसे भी मार देगा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खून से लथपथ पड़ा था पिता का शव

वीर बहादुर ने देखा कि, करण काफी गुस्से में था। उसके पूरे शरीर में खून के छीटे पड़े हुए थे। वो काफी डर गया। घर के बाकी लोग भी शोरगुल सुनकर उठ गए। वीर बहादुर दौड़कर पिता के कमरे में गया तो देखा कि पिता की खून से लथपथ लाश पलंग पर पड़ी है।

जब वीर बहादुर पिता की लाश को देखकर चिल्लाया और लोगों को बुलाने की कोशिश की तो करण उसे भी जान से मारने के लिए दौड़ा, लेकिन वो किसी तरह बच गया और जान बचाकर पीछे के दरवाजे से बाहर भागा। इसके बाद उसने खुर्सीपार पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भागा

सूचना मिलने के बाद जब तक खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा। इसके बाद एक टीम गठित करके आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी ने बताया कि, पिता ने नहीं दिया शराब के लिए पैसे

आरोपी भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में ठेका मजदूरी का काम करता है। वो शराब पीने का आदी है। जब भी उसके पास पैसे नहीं होते तो वो अपने पिता से पैसे लेता था। घटना की रात को भी उसने पिता से पैसे मांगे थे, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। इससे उसके बीच बहस हुई। नाराज होकर उसने पास में रखे फावड़े से पिता के सिर पर वार किया। उससे वो वहीं ढेर हो गया।