कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी खेत में पलटी…सब इंस्पेक्टर की मौत…आरक्षक घायल..कुछ घंटे पहले वॉट्सऐप पर लगाया था स्टेटस-“कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की”…

Last Updated on 2 weeks by City Hot News | Published: November 9, 2024

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटने से SI विलायत हुसैन की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी, तभी गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास आज सुबह साढ़े 6 बजे हादसा हो गया।

हादसे से कुछ घंटे पहले SI ने इमोशनल सॉन्ग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था। गाने के बोल थे “कोई न जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की” कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी।

सड़क पर घसीटने के बाद खेत में पलटा वाहन

SI विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में पलट गई। मृतक एएसआई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।