पटवारी और लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने की कार्यवाही…

Last Updated on 2 months by City Hot News | Published: September 20, 2024

सरगुजा/मनेंद्रगढ़// छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ACB की टीम ने जिले के भिट्ठीकला में पटवारी और मनेंद्रगढ़ जनपद में लेखापाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरगुजा में पटवारी बिरेंद्र पांडेय को 5 हजार रुपये और मनेंद्रगढ़ जनपद के लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा को एक सरपंच से 19 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। दोनों मामलों में ACB ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक,सरगुजा जिले के भिट्ठीकला के पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने शिकायतकर्ता से फौती चढ़ाने 5 हजार रिश्वत मांगी थी। भिट्ठीकला के डोमन राम राजवाड़े ने पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय बीरेंद्र नाथ पांडेय द्वारा फौती चढ़ाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ACB से की थी।

पकड़े जाने के बाद मुंह छुपाता पटवारी।

पकड़े जाने के बाद मुंह छुपाता पटवारी।

डोमन राम राजवाड़े ने बताया कि पिता का निधन 01 जुलाई 2024 को हो गया था। वह अपने और चार भाईयों के साथ माता के नाम फौती दर्ज कराने पहुुंचा था तो बीरेंद्र नाथ पांडेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पटवारी फौती नामांतरण बिना पैसे लेने दर्ज करने के लिए किए बिना तैयार नहीं हुआ। डोमन राम राजवाड़े ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर से की।

ACB की टीम शुक्रवार को भिट्ठीकला पहुंची एवं शिकायतकर्ता को केमिकल लगा नोट देकर भेजा। जैसे ही पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने रिश्वत की रकम पांच हजार रुपये लिए, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जनपद का लेखापाल 19 हजार लेते गिरफ्तार

ACB सरगुजा की टीम ने मनेंद्रगढ़ जनपद में पदस्थ लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को 19 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा ने बिल पास करने के लिए ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह से 30 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत सरपंच ने ACB अंबिकापुर से की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। लेखापाल और सरपंच के बीच बातचीत में सौदा 19 हजार रुपए में तय हुआ।

ACB ने लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ACB ने लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ACB की टीम मौके पर थी तैनात

ACB ने लेखापाल को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ पहुंची। टीम ने केमिकल लगे नोट देकर ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह को अंदर भेजा। ACB की टीम मौके पर तैनात थी।

लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा ने जैसे ही केमिकल लगे नोट पॉकेट में रखा, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।