रायपुर : रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन

Last Updated on 5 months by City Hot News | Published: July 7, 2024

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन

रायपुर, 07 जुलाई 2024

रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन
रथयात्रा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल श्री हरिचंदन

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन रथ यात्रा के अवसर पर आज गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म निभाई। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर रायपुर क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।