कोयला लोड ट्रेलर के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत:कोरबा में पुल के पास नहीं लगा ब्रेक, कूदते ही ऊपर पलट गई गाड़ी
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: June 2, 2024
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/02/af292c4a-ce29-4e03-9755-a721c8d613b6_1717240903974.jpg)
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला लोड ट्रेलर पलट गया, जिसके नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए कूदा, उसी दौरान गाड़ी पलटी है। पूरा मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम जवाली का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोयला लोड ट्रेलर गेवरा दीपका से बिलासपुर जाने के लिए निकला था, लेकिन रात में जवाली गांव के खोलार पुल के पास ट्रेलर सड़क किनारे लगाकर सो गया। सुबह उठने के बाद ट्रेलर को आगे बढ़ने लगा, लेकिन ट्रेलर पीछे लुढ़कने लगा। ब्रेक भी नहीं लगा।
ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया ड्राइवर
बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक ने खुद को बचाने के लिए ट्रेलर से कूद गया, लेकिन उसी समय ट्रेलर भी पलट गया। इस दौरान वह ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
![छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला लोड ट्रेलर पलट गया, जिसके नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/02/5ed9a251-3945-44b8-b222-9ecdad3f6482_1717240903974.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला लोड ट्रेलर पलट गया, जिसके नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई।
बिहार का रहने वाला था ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक का नाम कुंदन कुमार है, जो बिहार का रहने वाला था। वह केके इंटरप्राइजेज कंपनी का वाहन चला रहा था। हादसे के बाद ट्रेलर को उठाने के लिए क्रेन पहुंची, वह भी पुल के नीचे पलटने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि यह सड़क काफी जर्जर है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।
मृत के परिजनों को दी गई सहायता राशि
केके एंटरप्राइजेज कंपनी ने कहा कि मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी है। इसके अलावा बीमा राशि भी दी जाएगी। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।