संसद में पहुंचीं नहीं और झूठ पर झूठ परोस रहीं : डॉ. महंत

Last Updated on 7 months by CITY REPORTER | Published: May 3, 2024

0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करने का हक नहीं

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री रहे डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि दुर्ग-दिल्ली से आई भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के उस बयान से मैं और हर कांग्रेसी आहत हैं जिसमें उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले गांधी परिवार और छत्तीसगढ़ के जननेता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बिसाहूदास महंत के लिए टिप्पणी की।


कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलसरा, छुरी, झोराघाट, बांकीमोंगरा, गेवरा बस्ती, हरदीबाजार आदि गांवों के दौरे में पहुंचे डॉ. महंत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय झूठ पर झूठ परोस रही है और इस झूठ के सहारे संसद में जाने का सपना देख रही है। दुर्ग व अन्य स्थानों से आए लोग यहां के कांग्रेसजनों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधियों को धमकाने का काम कर रहे हैं। डॉ. महंत ने तल्ख शब्दों में कहा कि अन्य क्षेत्र से आए लोगों का कोरबा में स्वागत है लेकिन वे लोग शांत प्रिय कोरबा संसदीय क्षेत्र में अप्रिय स्थिति निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं जिस पर शासन-प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सजग होकर कार्यवाही करनी चाहिए। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है जिसमें आम जनता के साथ-साथ सभी कांग्रेसजनों को निर्भिक होकर स्वतंत्रत मतदान करने में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। डॉ. महंत ने कहा कि चुनावों में परिणाम पूर्व में जैसे भी रहे हो लेकिन महंत परिवार का नाता कोरबा व संसदीय क्षेत्रवासियों से कभी नहीं टूटा। कोरबा हमेशा से शांति का टापू रहा है और सभी लोग भाईचारा के साथ एक त्योहार के रूप में चुनाव में अपना योगदान देते आए हैं। कांग्रेस और प्रत्याशी को सदैव सबका स्नेह व आशीर्वाद मिलता रहा है। इस चुनाव में भी सभी जनता का आशीर्वाद प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत को मिलेगा।