विवाहिता की सांसें रोक दी, मौत के बाद रेप: ढोढ़ी में मिला था शव, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम कर प्रदर्शन…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 26, 2023

सरगुजा// सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूर में युवक ने रात मिलने के लिए पहुंची विवाहिता द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर उसकी सांसें रोक दी, फिर उसके साथ रेप किया। जब उसे पता चला कि विवाहिता की मौत हो गई है तो उसने शवी को ढोंढ़ी में फेंक दिया। पीएम रिपोर्ट में रेप का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। लोगों ने घटना के विरोध में मंगलवार को एनएच 43 में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सूर निवासी विवाहिता का शव 21 दिसंबर को उसके घर से थोड़ी दूर ढोढ़ी में मिला था। ढोढ़ी में डूब जाने से मौत मानकर परिजनों ने इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी। विवाहिता का पति कमाने के लिए दिल्ली गया हुआ था। पुलिस ने विवाहिता के शव का पीएम कराया। पीएम में उसके साथ रेप एवं ढोढ़ी में डालने के पूर्व मौत होने की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।

सीतापुर थाने के सामने प्रदर्शन करते लोग

सीतापुर थाने के सामने प्रदर्शन करते लोग

मोबाइल पर होती थी बात
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृतका के मोबाइल नंबर का काल डिटेल निकाला तो उसका पड़ोसी युवक सुनील कुमार तिर्की (25) से लगातार बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने सोमवार को युवक को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की तो युवक ने बताया कि विवाहिता का पति अगस्त 2023 में कमाने के लिए चला गया था। तब से उसकी विवाहिता से मोबाइल पर लगातार बात होती थी। उससे दोस्ती हो गई थी।

विवाहिता ने स्वयं बुलाया था मिलने के लिए
पूछताछ में युवक ने बताया कि घटना दिनांक 20 दिसंबर को विवाहिता ने दिन में स्वयं तीन बार फोन किया था। शाम को उसने सुनील तिर्की को मिलने के लिए खेत में बुलाया था। जब वह खेत में मिलने के लिए पहुंचा तो उसने बातचीत में विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई तो विवाहिता ने उसका कालर पकड़ लिया और शोर मचाने की धमकी दी। इससे आक्रोशित युवक ने उसका मुंह व नाक को हाथ से दबा दिया। विवाहिता बेहोश होकर गिर गई।

रेप किया तो पता चला मौत हो गई
सुनील तिर्की ने अपने बयान में बताया कि विवाहिता को बेहोश समझकर उसने उसके साथ रेप किया। बाद में उसे उसे ऐहसास हुआ कि विवाहिता की मौत हो चुकी है तो वह डर गया। विवाहिता के शव को उठाकर वह पास की ढोढ़ी के पास पहुंचा एवं शव को ढोढ़ी में फेंककर चला गया।

जेल भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 302, 201 की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी आर.सी.राय की टीम सक्रिय रही।

एनएच जाम कर प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलने पर सूर के ग्रामीणों ने एनएच 43 में चक्काजाम किया। लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। विवाहिता के पति ने कहा कि मामले में और लोगों की संलिप्तता हो सकती है, इसकी जांच की जानी चाहिए। एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने समझाइश दी कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।