राजधानी में 27 किलो चांदी के जेवरात जब्त, 2 लोग हिरासत में, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 12, 2023

रायपुर। रायपुर पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने टवेरा वाहन से 27 किलो चांदी के जेवरात जब्त किया है. जब्त किये गए चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया है. यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.

जानकरी के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर पुलिस हर जगह वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं आजाद चौक थाना क्षेत्राअंतर्गत की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक एम.पी./50/बी. सी./0588 को चेक करने के लिए रोकवाया गया. वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम विवेक कुमार सोनी उम्र 46 वर्ष और करण सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी पवनी बालाघाट मध्यप्रदेश का होना बताया. पुलिस ने वाहन को चेक किया तो वाहन में अलग-अलग बैगों में चांदी के जेवरात रखा मिला.

पुलिस ने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ किया और वैध दस्तावेज की मांग की तो उन्होंने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दो व्यक्तियों के पास रखे कुल 27 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 14 लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त कर न्यायालय और जीएसटी विभाग को सूचना दी है.