सीएम भूपेश बघेल की सभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस ने कसी कमर…सभा को सफल बनाने राजस्व मंत्री ने की अपील
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 27, 2023
कोरबाः- 29 जुलाई को मुख्यमंत्री कोरबा प्रवास पर आ रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा घंटाघर स्थित ओपन थियेटर में होगी जहां पर कोरबा जिले को कई बड़ी सौगातें देंगे। एचटीपीपी दर्री परिसर में 1320 मेगावाट के 660-660 मेगावाट की दो ईकाईयों की आधार शिला रखेंगे। इसके साथ ही स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज कोरबा के लिये 124 एकड़ के विशाल भू-भाग में 325 करोड की लागत से भवन निर्माण का भूमिपूजन तथा सीएसईबी कोरबा पूर्व आवासीय परिसर में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा सरकार ने कोरबा को कुछ खास नही दिया, लेकिन हमारी भूपेश सरकार ने कोरबा जिला को बहुत कुछ दिया, जिसें हम गर्व से अपनी बात जनता को बता सकें। 29 जुलाई का दिन और खास होने वाला है क्योंकि इस दिन भूपेश बघेल जिलें को साढे़ 12 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 1320 मेगावाट विद्युत संयंत्र की सौगात देने जा रहे है, इस संयंत्र का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल कालेज भवन का भी शिलान्यास करेंगे, साथ ही आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय का शुभारंभ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी सौगात, उसके हिसाब से सीएम का भी भव्य स्वागत होना चाहिए। उन्होंने जिले भर से आये कांग्रेसजनों को आमसभा को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभा में कम से कम 15 से 20 हजार लोग पहुंचे, ऐसा प्रयास होना चाहिए।
विधायक द्वय पुरुषोत्तम कंवर एवं मोहित राम केरकेट्टा ने भी सभा को सफल बनाने की अपील की। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरबा प्रवास काफी अहम हैं और हमें इसे सफल बनाने के लिये सभी स्तर से प्रयास करना होगा। जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि इस आमसभा में आम नागरिको सहित महिलाओं एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठो, विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है और सभी कार्यकर्ताओं कोे सभा स्थल तक पहुंचने के लिये प्रोत्साहित करना हैं। बैठक में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी सभी कार्यकर्ताओं को आमसभा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष, सत्येन्द्र वासन, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, हरीश परसाई, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी, सभी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, सनीष कुमार, दुष्यंत शर्मा, फूलसिंह राठिया, राजीव लखनपाल धनेश्वरी कंवर, पोषक दास महंत, जनपद अध्यक्ष लतामुकेश कंवर, गजानंद प्रसाद, अजीत दास महंत, राजेश महंत, प्रेमलता मिश्रा, प्रदीप पुरायणे, ममतारानी अग्रवाल, मुकेश कुमार राठौर, चन्द्र कुमार निर्णेजक, आरिफ खान, दिलीप राव, ब्रिजेश सिंह ठाकुर, मनोहर लाल निर्मलकर, हसन अमन, निसार अहमद, आर के वर्मा, रश्मि सिंह, हर्षित देवी राजपूत, रज्जाक अली, झलकुंवर, शेख इस्तियाक, रामइकबाल सिंह, कां्रति पटेल, कमलेश यादव, जितेन्द्र कुमार पटेल, राजेन्द्र केंवट, ओ पी वर्मा, सूरज, राहुल अग्रहरि, आर सी सूर्यवंशी, शैलेन्द्र राय, द्रोपदी तिवारी, क्रांति सोनी, गौरी चौहान, शांता मंडावे, लक्ष्मी महंत, संजीदा बेगम, आंगन बाई, सीमाकुर्रे, धनराज सारथी, गीता सारथी, शशीलता पाण्डेय, शबनम परवीन, दावेन बेक, दुर्गा सिंह, सायदा खान, टिंकी महंत, राकेश देवांगन, तुलसी केंवट, प्रेरणा केंवट, हरप्रीत सिंह अनमोल, गिरधारी बरेठ, चन्द्रभान कश्यप, राजु खत्री, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, बच्चूलाल मखवानी, ए डी जोशी, रोशन कुमार जायसवाल, भुनेश्वर राज, जागेन्द्र पुरी गोस्वामी, प्रीतम कटकवार, निखील सोनी, उमेश दास, जन्नू प्रसाद, बनवाबस लकड़ा, रोता तिर्की, अथनस टोप्पो, नेस्तर कुल्लू, बीन तिर्की, कार्तिक साह, मोहन लाल चन्द्रा, लक्ष्मण कहरा, राहुल सोनवानी, मोहिन चन्द्रा, थानसिंह कंवर, राजा सिंह क्षत्री, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, रामगोपाल यादव, अविनाश बंजारे, रफीक शाह, मंदीप शर्मा, प्रकाश दास महंत, निसार अहमद, अजीज मोहम्मद, जगलाल राठिया, अज्जू दास महंत, गोविन्द नारायण, भुवन सिंह सोमवंशी, नरेन्द्र प्रजापति, शिवम राय, प्रवीण ओगरे, रोशन खाण्डे, मुन्ना लाल केंवट, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, रवि खुंटे, विनोद कर्ष, रजनीश तिवारी, विक्रम सिंह कंवर, बृजभूषण प्रसाद, अमित सिंह, अरूण यादव, किशन यादव, जुबैद हुसैन, जितेन्द्र प्रसाद राठौर, शोभनाथ कैवर्त, किशन सागर, मनोज चौहान, संतोष मिश्रा, गोपीलाल सारथी, मेहताब अली, रफीक शाह, मनोज कुमार यादव, सिकन्दर मेमन रामरतन साहू, सीताराम चौहान, लक्ष्मण लहरे, सुनील पटेल, मिर्जा तस्लीम बेग, प्रदीप जायसवाल, निर्मलसिंह राज, विक्रम सिंह कंवर, बी एम खुटे, सिकंदर टोप्पो, गणेशराम खुंटे, संतलाल, मदन कुमार, मनोज पालेकर, लक्ष्मन, अशोक पनागर, टीकाराम मनहर, डोरेलाल सोनी, मोहन सोनी, संतोषी सोनी, प्रेमदास पात्रे, छत्रपाल सिंह कुर्रे, अनुप टण्डन, प्रभात डडसेना आदि उपस्थित थें।