श्री सर्वेश्वरी समूह को श्री जयसिंह अग्रवाल ने दी सामुदायिक भवन की सौगात..

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 16, 2023

बालकोनगर(CITY HOT NEWS)। बालकोनगर स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा को छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सामुदायिक भवन की सौगात दी। महापौर मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन श्री अग्रवाल ने श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर किया। भवन के निर्माण में लगभग 13 लाख रुपए की लागत आएगी। भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल, श्री प्रसाद, नगर पालिक निगम सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, बालकोनगर अवधूत भगवान राम सेवाश्रम के उपाध्यक्ष श्री के.एन. सिंह और अन्य अतिथियों ने पौधे रोपे।

श्री अग्रवाल ने श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा देश भर में संचालित कल्याकारी योजनाओं की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अवधूत भगवान राम का संदेश जात-पात, छूआछूत और किसी भी भेदभाव से परे समतामूलक समाज के निर्माण का मार्ग दिखाता है। इसका अनुसरण कर हम सामाजिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। हमें अवधूत के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि नागरिकों की मांग के अनुरूप बालको क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास के कार्य बड़े पैमाने पर संपन्न किए गए हैं। सड़कों और उद्यानों की सुविधा के साथ ही नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम निर्मित किए गए हैं। बालकोनगर के अवधूत भगवान राम सेवाश्रम द्वारा स्थानीय नागरिकों की सहूलियत की दृष्टि से लंबे समय se सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके निर्माण से नागरिकों को अनेक मांगलिक आयोजनों में सुविधा होगी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने आश्रम की ओर से पौधारोपण पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हम सभी को मिलकर करना होगा। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर श्री अवधूत भगवान राम सेवाश्रम और बालकोनगर क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी।

इस असवर पर बालकोनगर अवधूत भगवान राम सेवाश्रम के शाखा मंत्री श्री संतोष शांडिल्य ने सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल और महापौर श्री प्रसाद के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा स्थानीय नागरिकों की सेवा में सामुदायिक भवन निःशुल्क उपलब्ध होगा। श्री शांडिल्य ने अतिथियों को श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा देश भर में संचालित मानव कल्याण के 19 सूत्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सुश्री सपना चौहान, श्री संतोष राठौर, श्री दुष्यंत शर्मा, श्री बद्री किरण, श्री देवीदयाल सोनी, श्री गंगाराम भारद्वाज, श्री महेश अग्रवाल, श्री एफडी मानिकपुरी, श्री राकेश पंकज, श्री अजय जायसवाल सहित अनेक जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम के आयोजन में बालकोनगर अवधूत भगवान राम सेवाश्रम के प्रचार मंत्री श्री अशोक सिंह, संयुक्त मंत्री श्री सत्येंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष श्री के.एल. शर्मा के अलावा पदाधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, श्री संजय सिंह, श्री शिव नारायण, श्री प्रेम सिंह, श्री गुलाबचंद्र, श्री राधेश्याम, श्रीमती हेमलता शांडिल्य, श्रीमती बिंदु दुबे, श्रीमती राजकुमारी देवांगन और श्रीमती अलका सिंह ने सक्रिय भागीदारी की।