दोस्त की बहन से की दोस्ती और फिर रेप: दुष्कर्म के बाद शादी करने का किया वादा, कांस्टेबल बनने के बाद दिखाया वर्दी का रौब, FIR…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 7, 2023
बिलासपुर// बिलासपुर में युवक ने अपने ही दोस्त की बहन से पहले दोस्ती की और उसके साथ रेप किया। युवती ने जब इस घटना की जानकारी अपने भाई को देने की बात कही, तब युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया। लेकिन, बाद में जब युवक पुलिस विभाग में कांस्टेबल बन गया, तब अपनी वर्दी का रौब दिखाने लगा और युवती के साथ शादी करने से मना कर दिया। परेशान युवती अपनी शिकायत लेकर थाने का चक्कर काटती रही। आखिरकार, एसपी तक शिकायत पहुंचने पर महिला थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
दरअसल, मूलत: मुंगेली जिले में रहने वाली 24 वर्षीय युवती बिलासपुर में सिविल लाइन क्षेत्र में रहकर प्राइवेट संस्थान में काम करती है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई मुंगेली में रहकर पढ़ाई करता था। इस दौरान जानसन प्रभाकर की उसके भाई से दोस्ती थी। जिसके कारण उसका घर आना-जाना था। तभी युवती से भाई के दोस्त जानसन प्रभाकर की भी जान-पहचान हो गई। इसका फायदा उठाकर उसने युवती से दोस्ती कर ली।
घुमाने के बहाने ले गया और किया रेप
युवती ने बताया कि करीब साल भर पहले युवक उसके घर आया। वह युवती को सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर घुमाने के बहाने ले गया। इसी दौरान उसने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया। घबराई युवती ने इस घटना की जानकारी अपने भाई व परिजन को देने की बात कही। तब युवक ने एक उसे झांसा दिया कि दोनों एक ही जाति से हैं और समय आने पर वह उसके भाई को बस बता देगा। फिर दोनों शादी कर लेंगे। युवती उसकी बातों में आकर चुप रह गई।
कांस्टेबल बना तो दिखाने लगा वर्दी का धौंस
फिर कुछ समय बाद युवक की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई और वह कांस्टेबल बन गया। सरकारी नौकरी मिलने के बाद वह युवती से दूरी बनाने लगा। युवती ने उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब युवक उस पर वर्दी का धौंस दिखाने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर युवती अपनी इसकी शिकायत लेकिन, सिविल लाइन थाने का चक्कर काटती रही। कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने इस घटना की जानकारी एसपी संतोष सिंह को दी। उन्होंने युवती को महिला थाने भेजा और आरोपी आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद महिला थाने में केस दर्ज किया गया।
फास्टरपुर थाने में है पोस्टिंग
आरोपी आरक्षक मुंगेली जिले के फास्टरपुर चौकी में पदस्थ है। युवती की शिकायत के आधार पर यह घटना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई है। लिहाजा, महिला थाने में शून्य पर केस दर्ज किया गया है और केस डायरी सिविल लाइन थाना भेजने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी आरक्षक के परिवार वालों ने भी सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने की बात कही थी। लेकिन, युवक ने ही शादी करने से मना कर दिया था।