
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल यूनिट ने टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को अरेस्ट कर लिया है. आरोप है कि वह पॉर्न वीडियो शूट कर उसे वेबसाइट पर अपलोड करती-करवाती हैं. सेल ने छापेमारी की और फिर एक्ट्रेस से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 5 फरवरी को मलाड-मालवानी स्थित माढ ग्रीन पार्क के बंगले पर छापेमारी की थी. वहां से प्रड्यूसर-डायरेक्टर यासमीन बेग खान, कैमरामैन मोहम्मद अली उर्फ सैफी, ग्राफिक डिज़ाइनर प्रतिभा नालावड़े, एक्टर गोपालदास जोशी और असिस्टेंट भानूसूर्यम ठाकुर को अरेस्ट किया है. बंगले से हाई डेफिनेशन वीडियो कैमरा, छह मोबाइल, एक लैपटॉप, एक ट्राइपॉड. डायलॉग्स और मेमोरी कार्ड, जिसमें वीडियो क्लिप्स मौजूद थे, सब जब्त भी किया है.

रायपुर । अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न वीडियो शूट करने और एक वेबसाइट पर अपलोड करने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गहना ने 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्मों की शूटिंग की और उसे अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया। इसके अलावा पुलिस अन्य मॉडल, साइड एक्ट्रेस और कुछ प्रोडक्शन हाउस की भागीदारी की भी निगरानी कर रही है। जिनपर गिरोह द्वारा शूट की गई एडल्ट फिल्मों को मोबाइल ऐप और वेबसाइटों पर संपादित करके अपलोड करने का आरोप हैअब गहना वशिष्ठ के गिरफ्तार होने के बाद लोग ये जानना छह रहे हैं कि आखिर ये एक्ट्रेस है कहाँ की…? बता दें अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का जन्म छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में 16 जून 1988 में हुआ है। उनका असली नाम वंदना तिवारी है। बताया गया कि गहना को शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने 2012 में मिस एशिया बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया था। गहना वशिष्ठ ने कई विज्ञापन फ़िल्मों के लिए मॉडलिंग की है। उन्होंने कई हिंदी और तेलुगु फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
हाल ही में गहना वशिष्ठ तब सुर्खियों में आईं, जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी कमर के नीचे तिरंगा लपेटे हुए नजर आयी और वह बहुत इरॉटिक अंदाज में पोज दे रही थीं। ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। इसी कारण मुंबई में कुछ लोगों ने गहना के साथ मारपीट भी की थी। इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि ये वीडियो उनके किसी दोस्त ने अपलोड किया है। जबकि, इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट ही कहा गया।
साल 2020 में गहना वशिष्ठ उस समय सुर्खियों में आईं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गहना ने इस वीडियो में अपनी कमर के नीचे तिरंगा लपेटा हुआ था और इसी के साथ वो काफी इरॉटिक अंदाज में पोज दे रही थीं। ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर काफी खलबली मच गई थी। जिसके बाद मुंबई में कुछ लोगों ने गहना के साथ मारपीट भी की थी। इस वीडियो पर गहना ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ये वीडियो उनके किसी दोस्त ने अपलोड किया है। हालांकि इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट भी माना गया।
वहीं 2019 में गहना वशिष्ठ शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गहना कई घंटों से लगातार बिना कुछ खाए- पीए शूटिंग कर रही थीं। जिसके चलते वो बेहोश हो गईं और उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई। गहना कई दिनों तक अस्पताल में बेहोश रही थीं। डॉक्टरों का कहना था कि उन्हें इलाज मिलने में कुछ मिनट की देरी हो जाती तो उनका बचना मुश्किल था।
गहना वशिष्ठ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर लाइव वीडियो चैट्स भी करती हैं। वहीं साल 2018 में गहना वशिष्ठ उस समय काफी चर्चा में थीं, जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर दावा किया था कि वह शो में अपनी उम्र कम बताती हैं। गहना ने यह दावा भी किया था कि अर्शी ने 50 साल के आदमी से शादी की है और उनके खिलाफ 10 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जिनमें से चार भारत और पाकिस्तान के झंडों के अपमान के हैं।
बता दें कि, मुंबई में पॉर्न फिल्में बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बॉलीवुड में काम की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे मॉडल्स को वेब सीरीज में रोल का वादा करके उनसे पॉर्न फिल्मों में धकेला जाता था। इसके बाद ये लोग इन गंदी फिल्मों को सोशल मीडिया ऐप्स और वेबसाइट्स पर अपलोड करते थे। क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल के एक अधिकारी ने शुक्रवार यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक मेल एक्टर, एक लाइट मैन और एक महिला फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर शामिल हैं। मलाड के माध इलाके में एक बंगले पर छापेमारी के दौरान ये लोग पकड़े गए। यहां मोबाइल फोन के कैमरों की मदद से पोर्न फिल्म की शुटिंग चल रही थी। कार्रवाई के दौरान एक महिला को गिरोह से मुक्त कराया गया है। गिरफ्तार की गई महिला ने बताया कि वह सीन को शूट करने के बाद इन्हें इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐप्स पर अपलोड करती थी। लोगों को सब्सक्राइम करने के लिए कहा जाता था और इन्हें दिखाने के बदले उनसे पैसे लिए जाते थे।
पुलिस के मुताबिक, गहना ने 87 अश्लील / पोर्न वीडियो शूट किए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइटों पर अपलोड किया है, जिसे देखने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होती है। गहना का खुद का प्रोडक्शन हाउस था। जहां पर वेब सीरीज और सीरियल के नाम पर पॉर्नोग्राफी वीडियो बनाया जाते थे और उन्हें अपलोड किए जाते थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। गहना को मिलाकर गिरफ्तार लोगों की संख्या 6 हो गई है। गहना ने 87 आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शूट किए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया है। इस वेबसाइट पर कंटेंट लेने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया है, उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होता। इसके जरिए गहना और उनकी टीम खूब पैसा कमा रही थीं।
इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि उनसे जबरन पॉर्न फिल्म में काम कराया जा रहा था। गुरुवार को क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड स्थित मड आइलैंड स्थित ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था।
कौन हैं गहना वशिष्ठ?
गहना छत्तीसगढ़ से हैं. असल नाम वंदना तिवारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बचपन से इंडियन आर्मी में आने की इच्छा थी, पर पैरेंट्स को मंजूर नहीं था. जहां मम्मी चाहती थीं कि बेटी उनकी डॉक्टर बने, वहीं पापा चाहते थे गहना इंजीनियर बनें. पर गहना ने दोनों ही फील्ड छोड़कर मॉडलिंग में अपना करियर बना लिया. और इस फील्ड में आते ही नाम बदल लिया. अब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के नाम से जानी जाती हैं.