![जिले के सभी नगरीय निकाय अंतर्गत 425 बूथों में कुल 1903 महिलाएं निभाएंगी निर्वाचन की जिम्मेदारी…कोरबा नगर निगम के 297 मतदान केंद्रों में कुल 1285 महिलाओं की लगाई गई है ड्यूटी](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/8-4-600x400.jpg)
जिले के सभी नगरीय निकाय अंतर्गत 425 बूथों में कुल 1903 महिलाएं निभाएंगी निर्वाचन की जिम्मेदारी…कोरबा नगर निगम के 297 मतदान केंद्रों में कुल 1285 महिलाओं की लगाई गई है ड्यूटी
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// /कोरबा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। जिले के सभी नगरीय निकायों अंतर्गत कुल 425 मतदान केंद्रों में चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी महिला मतदान दलों को सौंपी गई है। इनमें पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल क्रमांक 01, 02 एवं 03 शामिल…