
खुद को तलाकशुदा बताकर गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था युवक… झूठी इमोशनल कहानी सुनाकर कई बार युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध…साथ पिकनिक मनाने गए तो पत्नी के फोन करने से मामले का हुआ खुलासा…आरोपी गिरफ्तार जेल दाखिल..
रायपुर// रायपुर में एक युवक खुद को तलाकशुदा बताकर गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था। इस दौरान उसने युवती से कई बार रेप किया। आरोपी ने लड़की को एक झूठी इमोशनल कहानी सुनाकर अपने जाल में फंसाया था। एक दिन युवक के साथ लड़की जब पिकनिक मनाने गई तो उसकी पत्नी ने फोन कर दिया।…