
सरकारी मिडिल स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह लिया जा रहा काम, पढ़ने-लिखने के बजाय फावड़ा लेकर साफ-सफाई करते नजर आए छात्र..
बिलासपुर// बिलासपुर के सरकारी मिडिल स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। यहां बच्चे पढ़ने-लिखने के बजाय फावड़ा लेकर साफ-सफाई करते नजर आए। वो भी उस समय जब परीक्षा का समय नजदीक हो। इतना ही नहीं, टीचर खड़े होकर बच्चों से नाली की सफाई कराते भी नजर आ रहे…