मायुम कप में शामिल हुए महापौर प्रत्याशी संजूदेवी राजपूत और निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन
कोरबा। मारवाड़ी युवा मंच, दर्री, जमनीपाली, जेलगांव द्वारा आयोजित मायुम कप में भाजपा महापौरप्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत, वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।दर्री-जमनीपाली-जेलगांवके स्वर्गीय गीता बाई गोविंद राम अग्रवाल जी की स्मृति में 24 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम एनटीपीसी टाउनशिप कोरबा…