ज्वेलरी शॉप में अनोखी चोरी…दुकान आया चोर और खरीदने के बहाने अपनी सभी 10 उंगलियों में अंगूठी पहनकर भागा…सीसीटीवी मे क़ैद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…
दुर्ग// दुर्ग जिले में एक ज्वेलरी शॉप में अनोखी चोरी देखने को मिली। एक चोर दुकान आया और खरीदने के बहाने अपनी सभी 10 उंगलियों में अंगूठी पहनकर भाग गया। बताया जा रहा है कि, दुकान संचालक मोबाइल पर उसे चोरी करते देख रहा था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ज्वेलरी शॉप के संचालक…