चोरी के बाद पुलिस को चैलेंज, लिखा- फिर मिलेंगे:प्रेमिका पर खर्च करने सक्ती में सीरियल चोर करता था वारदात, स्कूटी भी गिफ्ट की
सक्ती// छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने एक सीरियल चोर को शनिवार को गिरफ्तार किया। इस आरोपी ने 8 अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आदतन चोर कई बार पुलिस को चोरी के बाद चैलेंज भी करता था। कुछ दिनों पहले हुई चोरी में एक नोट लिखकर छोड़ा था, जिसमें…