गर्लफ्रेंड पीटती थी, बॉयफ्रेंड ने मारकर जलाई लाश: आरोपी बोला-शराब के नशे में बेइज्जत करती थी, इसलिए पीटकर गला भी घोंट दिया…
रायगढ़// रायगढ़ में 2 महीने पहले मिले कंकाल मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। असल में वह कंकाल एक युवती का था। उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड ने ही की थी। पुलिस ने इस केस में सीन रिक्रिएट करवाया, जिसमें आरोपी ने बताया है…