Viral Video: स्कूटी से हवा में उछलकर लड़की ने मारी बैक फ्लिप, स्टंट देखकर कोई इंप्रेस हुआ तो किसी ने दे डाली नसीहत!

Girl Doing Back Flip Stunt Video: बाइक पर स्टंट करते हुए अभी तक आपने कई लड़कियों को देखा होगा। पर रील बनाने के लिए इस लड़की ने जिस लेवल का करतब दिखाया है, उसे देख आप भौचक्के रह जाएंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स लड़को का टैलेंट देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं। को कई उसे इस हरकत के लिए तलाड़ लगा रहे हैं।

Stunt Instagram Viral Reel: रील हिट करवाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। डांस, गाना, एक्टिंग, कॉमेडी और कुकिंग वाले यूनिक वीडियो बनाकर फेमस होने का जोश युवाओं में कूट-कूटकर भरा है। ऐसे में न तो उन्हें इस बात की परवाह होती है कि जो काम वो कर रहे हैं वो खतरे से भरा है। दिमाग में कोई बात रहती है तो वो ये कि शूट अच्छा होना चाहिए। पहले स्टंट दिखाने लड़को का शौक था पर अब इसमें लड़कियां भी कहीं पीछे नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे।

तगड़ा बैक फ्लिप!

तगड़ा बैक फ्लिप!

वायरल रील में देखा जा सकता है कि एक लड़की लाल साड़ी पहनकर स्कूटी के बैक सीट पर चढ़कर हवा में ऊपर उछल जाती है। स्टंट करने के दौरान उसने लाल साड़ी पहनी है और आंखों पर पट्टी बांध रखी है।लड़की फ्लिप लगाकर जमीन पर सीधी खड़ी होना चाह रही थी। पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से नीचे गिर गई। इसके बावजूद भी पूरा कॉन्फिडेंस के साथ दोबारा उठकर स्टाइल में वॉक करने लगी। ये नजारा देख पास से गुजर रही दूसरी लड़की शॉक रह हई। उसने अपनी स्कूटी रोक दी।

लाइक्स के लिए इतना रिस्क!

लाइक्स के लिए इतना रिस्क!

इंस्टाग्राम पर इस VIDEO को शालू जिमनास्ट (@shalugymnast) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। कई यूजर्स ने हेट कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा- ये साड़ी पहनकर किया गया फालतू का नाटक है। जबकि दूसरे ने कहा- सिर्फ लाइक्स के लिए रिस्क लेना पागलपन है। कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जिन्हें लड़की का ये करतब बहुत पसंद आया। इस वायरल वीडियो पर आपके क्या राय हैं। कमेंट पर हमें जरूर बताएं।

ये रहा वायरल वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/Cs-XCFGMrFL/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==