Neelam Ratna Benefits : इन राशिवालों को भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए नीलम, हो सकता है नुकसान…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 11, 2023

Neelam Gemstone Benefits : शनिदेव को कर्मफल दाता माना जाता है। कहते हैं शनि जिस पर मेहरबान हो जाएं उसे राजा बना देते हैं। शनि की दशा को ठीक करने से लिए नीलम धारण किया जाता है। लेकिन, कुछ राशि के जातकों को नीलम धारण नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं किन राशि के जातकों के लिए अशुभ रहता है नीलम।

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का कोई न कोई रत्न बताया गया है। ऐसी ही शनि ग्रह का रत्न है नीलम। ऐसा माना जाता है कि जिस भी जातक को ये रत्न फब गया उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ये रत्न रंक को राजा बनाने की काबीलियत रखता है। लेकिन इसके साथ ही अगर बिना परामर्श के इसे पहन लिया जाए तो ये राजा को रंक भी बना सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ये रत्न किन राशियों के लिए शुभ माना जाता है और किन राशियों को इस रत्न को नहीं पहनना चाहिए।

​इन राशियों के लिए शुभ रहता है नीलम

​इन राशियों के लिए शुभ रहता है नीलम

नीलम रत्न शनि ग्रह का रत्न है इसलिए ये रत्न शनि के स्वामित्व वाली दो राशियों मकर और कुंभ के लिए शुभ माना जाता है। इसके साथ ही शनि के मित्र ग्रह शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ और तुला राशि के लिए भी ये रत्न काफी शुभ फलदायक सिद्ध होता है। इन 4 राशियों के लोग अगर शनि के रत्न नीलम को धारण कर लेते हैं तो इनके जीवन की बड़े से बड़ी परेशानी भी छूमंतर हो सकती है। लेकिन फिर भी इस रत्न को धारण करने से पहले इनको किसी योग्य ज्योतिष से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए, क्यों भले ही आपकी राशि मकर, कुंभ, वृषभ या तुला में से एक हो लेकिन कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है इसका ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कुंडली में शनि नीच अवस्था में है तो नीलम पहनकर परेशानियां जीवन में आ सकती हैं।

​इन राशियों के लिए शुभ नहीं माना जाता है नीलम

​इन राशियों के लिए शुभ नहीं माना जाता है नीलम

शनि और शुक्र की राशियों के अलावा सभी राशियों के लिए नीलम रत्न पहनना शुभ नहीं माना जाता है। यानी मेष , मिथुन, कर्क , सिंह , कन्या , वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातकों को नीलम रत्न पहनने से बचना चाहिए। हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में इन राशियों के लोग भी नीलम धारण कर सकते हैं। जैसे अगर आपकी कुंडली में शनि शुभ है तो ज्योतिष के परामर्श के बाद आप नीलम रत्न धारण कर सकते हैं।

नीलम रत्न धारण करने से क्या होता है

नीलम रत्न धारण करने से क्या होता है

आइए अब जानते हैं कि नीलम रत्न धारण करने से क्या लाभ आपको मिल सकते हैं। अगर आप नीलम रत्न धारण करते हैं और ये आपको सूट करता है तो 24 घंटों में ही ये अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। इसके प्रभाव से आपको शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। यानी आप बीमार हैं या किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या आपको है तो वो दूर हो जाती है। इसके साथ ही नीलम धारण करने से आपको नौकरी और व्यापार में भी लाभ मिलता है। धन से जुड़े मामलों में भी आप सफल होते हैं, आपके जमा धन में वृद्धि होने लगती है। सामाजिक स्तर पर भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

बिना परामर्श के न धारण करें नीलम

बिना परामर्श के न धारण करें नीलम

तो अगर आप भी नीलम रत्न पहनना चाहते हैं तो इससे पहले आपको योग्य ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए, अगर आपको ये रत्न सूट करता है तो ये आपकी जिंदगी बदल सकता है और आपके जीवन में खुशियां ला सकता है।