WTC Final: एक का है भौकाल तो दूसरा है पूरा बवाल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में कौन है बेस्ट, यूं समझिए…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 7, 2023

एक ओर जहां आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे तो दूसरी ओर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच बेस्ट की जंग लड़ी जाएगी। स्मिथ का रिकॉर्ड ओवल में अच्छा है तो कोहली किसी भी मैदान पर रन बरसाने में सक्षम हैं।

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ंत परोक्ष रूप से मौजूदा दौर के दो सबसे बड़े टेस्ट खिलाड़ियों के विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच की भी जंग होगी। बैटिंग ऑर्डर में चौथे क्रम पर उतरने वाले ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की रीढ़ हैं। मुकाबले का परिणाम बहुत हद तक इन दो प्लेयर्स के प्रदर्शन से ही तय होगा। इंग्लैंड की परिस्थितियों में अगर शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए तो फिर नंबर चार की भूमिका अहम हो जाती है।

सेंचुरी के ट्रैक पर वापसी
किसी भी विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द विराट ने पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान अपने रुतबे के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उनका बुरा दौर गुजर चुका है। वह एक बार फिर से सेंचुरी के ट्रैक पर लौट आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए अपने पिछले टेस्ट में उन्होंने 186 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर चला और वहां भी बैक टु बैक दो सेंचुरी लगाई। विराट की इन पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी होगी।

जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है, प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है और अब हमें एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है। हम उस सम्मान को महसूस कर सकते हैं जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं।

विराट कोहली
ओवल पसंद स्मिथ को
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ 65 से भी अधिक टेस्ट औसत और आठ टेस्ट शतक बताता है कि इस अहम मुकाबले में वह भारतीय गेंदबाजों के लिए कितना बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि द ओवल में भी स्मिथ का रेकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने पांच पारियों में से दो में शतक ठोके हैं। इन दोनों की बैटिंग मैच का रुख बदलने में निर्णायक साबित हो सकती है।

इंग्लैंड में दोनों प्लेयर्स का प्रदर्शन

विराट कोहलीvsस्टीव स्मिथ
31इनिंग्स30
1033रन1727
33.33ऐवरेज59.55
149हाईएस्ट215
5फिफ्टी7
2सेंचुरी6
4शून्य0

विराट कोहली का WTC 2021-23 चक्र में प्रदर्शन: टेस्ट-16 रन-869, हाईएस्ट-186, ऐवरेज-32.18, 100/50- 1/3
स्टीव स्मिथ का WTC 2021-23 चक्र में प्रदर्शन: टेस्ट-19 रन-1252, हाईएस्ट-200*, ऐवरेज-50.08, 100/50- 3/6