कनाडा के जंगलों अब तक की सबसे बड़ी आग:33 हजार स्क्वायर किमी में फैली, ये बेल्जियम से बड़ा इलाका; 1.20 लाख ने घर छोड़ा…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 7, 2023

ओटावा// कनाडा के जंगलों में अब तक की सबसे भयानक आग लगी है। यहां करीब सभी 10 प्रान्तों और शहरों में इसका असर देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त तक स्थिति और खराब होने की आशंका है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। ये पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा है। इसकी वजह से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

फुटेज कनाडा के जंगलों की है। यहां  पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा आग लगी है। - Dainik Bhaskar

फुटेज कनाडा के जंगलों की है। यहां पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा आग लगी है।

कनाडा में फिलहाल 413 जंगलों में आग जल रही है, जिसमें से 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। इसका धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स में फैलने लगा है। न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट जारी किया गया है।

US, मेक्सिको, फ्रांस सहित कई देशों ने पहुंचाई मदद
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सहित कई देशों के हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स मदद के लिए कनाडा में मौजूद हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- लोगों के लिए स्थिति डरावनी है। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। हम हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। PM ट्रूडो ने सभी देशों को मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा है।

इससे पहले कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रान्त के जंगलों में लगी आग को काफी हद तक काबू में कर लिया गया था। यहां वाइल्डफायर की वजह से 200 घर जल गए। वहीं करीब 16 हजार लोग घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए। क्यूबेक में करीब 164 एक्टिव वाइल्डफायर हैं और करीब 10 हजार लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं।

कनाडा के जंगलों में आग से जुड़ी ये 5 तस्वीरें भी देखिए…

कनाडा के सभी सभी 10 प्रान्तों और शहरों के जंगलों में आग फैल चुकी है।

कनाडा के सभी सभी 10 प्रान्तों और शहरों के जंगलों में आग फैल चुकी है।

तस्वीर न्यूयॉर्क के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की है जो कनाडा की आग के वजह से धुएं से ढंक गया।

तस्वीर न्यूयॉर्क के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की है जो कनाडा की आग के वजह से धुएं से ढंक गया।

तस्वीर कनाडा के अल्बर्टा के जंगलों के है जहां सबसे पहले आग लगी थी।

तस्वीर कनाडा के अल्बर्टा के जंगलों के है जहां सबसे पहले आग लगी थी।

इस तस्वीर में फायरफाइटर्स आग बुझाते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में फायरफाइटर्स आग बुझाते नजर आ रहे हैं।

कनाडा की मदद के लिए अमेरिका, मेक्सिको सहित कई देशों ने हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स भेजे हैं।

कनाडा की मदद के लिए अमेरिका, मेक्सिको सहित कई देशों ने हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स भेजे हैं।

जानिए जंगल में आग लगती कैसे है…
कनाडा में जंगल की आग को बाढ़ के बाद सबसे बड़ी आपदा माना जाता है। जंगल की आग से हर साल 4 मिलियन स्कवायर किलोमीटर का इलाका जल जाता है। आग जलने के लिए हीट, ईंधन और ऑक्सीजन जरूरी होते हैं। जंगल में ऑक्सीजन हवा में ही मौजूद होती है। पेड़ों की सूखी टहनियां और पत्ते ईंधन का काम करते हैं। वहीं एक छोटी सी चिंगारी हीट का काम कर सकती है।

ज्यादातर आग गर्मी के मौसम में लगती है। इस मौसम में एक हल्की चिंगारी ही पूरे जंगल को आग की चपेट में लेने के लिए काफी होती है। ये चिंगारी पेड़ों की टहनियों के आपस में रगड़ खाने से या सूरज की तेज किरणें भी कई बार आग का कारण बनती हैं।

गर्मी में पेड़ों की टहनियां और शाखाएं सूख जाती हैं, जो आसानी से आग पकड़ लेती हैं। एक बार आग लगने पर इसे हवा बढ़ावा देती है। इसके अलावा प्राकृतिक रूप से बिजली गिरने, ज्वालामुखी और कोयले के जलने की वजह से भी जंगल में आग लग सकती है। फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी को कनाडा में लगी आग की मुख्य वजह बताया जा रहा है।