राहु ग्रह के खराब होने पर होती हैं ये बीमारियां, करें ये उपाय…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: May 30, 2023

Rahu Planet Disease: ज्योतिष शास्त्र में राहु का महत्वपूर्ण स्थान है और यह एक छाया ग्रह भी है। कुंडली में राहु की स्थिति सही ना होने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर राहु अच्छी अवस्था में हो तो कड़े संघर्ष के बाद मेहनत को सफल बनाता है। आइए जानते हैं कुंडली में राहु की स्थिति किस रोग परेशान कर सकते हैं…

राहु एक क्रूर और छाया ग्रह है लेकिन कूटनीति का सबसे बड़ा ग्रह भी माना जाता है और यह कड़े संघर्ष के बाद अच्छी सफलता दिलाता है, ऐसा कई महापुरुषों की कुंडली में देखने को मिला है। वहीं कुंडली में अगर राहु की स्थिति सही नहीं है तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान, मानसिक तनाव आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राहु के खराब होने से कई डिप्रेशन, बाल झड़ना, मानसिक तनाव, नाखून टूटना आदि कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत करने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। आइए जानते हैं राहु के खराब होने पर कौन से रोगों का सामना करना पड़ता है और इससे बचने के लिए कौन से उपाय किए जाते हैं…

राहु के खराब होने से होने वाले रोग

राहु के खराब होने से होने वाले रोग

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कुंडली में अगर राहु की स्थिति सही नहीं है तो व्यक्ति को सबसे पहले गैस से संबंधित समस्या होने लगती है और धीरे धीरे बढ़ने लगती है। वहीं बवासीर और पेट संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। राहु के अशुभ प्रभाव के शुरुआती चरण में ऐसी स्थिति बनने लगती है।

राहु के अशुभ प्रभाव से होने वाले रोग

राहु के अशुभ प्रभाव से होने वाले रोग

राहु ग्रह की स्थिति कुंडली में सही ना होने पर व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं और धीरे धीरे व्यक्ति गंजा होने लगता है। साथ ही कोई ना कोई समस्या बनी रहने से मस्तिष्क में पीड़ा या सिर दर्द बना रहता है। व्यक्ति को जीवन में जब इस तरह की समस्या शुरू हो जाएं तो समझ लें कि राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

राहु के अशुभ प्रभाव होते हैं ये रोग

राहु के अशुभ प्रभाव होते हैं ये रोग

किसी व्यक्ति का अगर राहु खराब है तो उस व्यक्ति को नाखून अपने आप ही टूटने लगते हैं और व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अल्सर और गैस्ट्रिक जैसी परेशानियां भी बनी रहती है। राहु के अशुभ प्रभाव से इस तरह के रोगों का सामना करना पड़ता है।

राहु खराब होने से होती हैं ये बीमारियां

राहु खराब होने से होती हैं ये बीमारियां

राहु अगर खराब है तो व्यक्ति को डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। या फिर व्यक्ति पागलों की तरह व्यवहार करना लगता है और आंतों की समस्या की आशंका भी बनी रहती है। ऐसा व्यक्ति अपनी सेहत की वजह से मानसिक तनाव करना पड़ सकता है और बीमारियों पर खूब पैसा खर्च करता है, जिसकी वजह से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

राहु को शुभ बनाने के लिए करें ये उपाय

  • सरस्वती माता और हनुमानजी की पूजा करें।
  • सिर में चोटी वाले स्थान पर बाल बांधकर रखें।
  • जौ या अनाज को दूध में धोकर बहते पानी में बहा दें।
  • सोते समय सिर के पास किसी पात्र में जल भरकर रखें और सुबह किसी पेड़ में डाल दें, यह प्रयोग 43 दिन तक करते रहें।

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।