इस तरह अर्श से फर्श पर पहुंचे अनिल अंबानी, ये गलतियां करना पड़ गया भारी..

अनिल अंबानी कभी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे। अब उनका अरबों रुपयों का साम्राज्य लगातार डूबता जा रहा है। अंबानी की ओर से की गईं एक के बाद एक गलतियां उन्हें भारी पड़ी हैं।

  • ऐसे कंगाल हुए अनिल अंबानी1/7ऐसे कंगाल हुए अनिल अंबानी
  • कभी थे अमीर उद्योगपति2/7कभी थे अमीर उद्योगपतिएक वक्त था जब अनिल अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर उद्योगपति थे, लेकिन आज हालत ये है कि वो दिवालिया हो चुके हैं।
     
  • बैंकों का भारी कर्ज3/7बैंकों का भारी कर्जबैंकों के भारी भरकम बोझ तले दबे अनिल अंबानी करीब 49 बार डिफॉल्टर बन चुके हैं।
  • हिस्से में आईं बड़ी कंपनियां 4/7हिस्से में आईं बड़ी कंपनियांबंटवारे के बाद अनिल अंबानी के हिस्से में टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी का कारोबार आया था। लेकिन वह इस कारोबार को संभाल नहीं पाए।
  • कर्ज लेना पड़ा भारी5/7कर्ज लेना पड़ा भारीअनिल अंबानी की हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ा। यही कर्ज उन्हें भारी पड़ा।
  • कंगाली की कगार पर6/7कंगाली की कगार परअनिल अंबानी 10 साल पहले तक दुनिया के अमीर उद्योगपतियों में से एक थे,अब वो कंगाली के कगार पर पहुंच चुके थे।
  • नए प्रोजेक्ट्स में लगाया पैसा7/7नए प्रोजेक्ट्स में लगाया पैसाअनिल नए प्रोजेक्ट में पैसा लगाते रहे। इससे उनपर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया।