Nimbu Ke Upay: आर्थिक और मानसिक परेशानी में आजमाएं नींबू के आसान टोटके उपाय…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 24, 2023

Nimbu Ke Totke: नींबू के तंत्र शास्त्र में बेहद आसान टोटकों के बारे में बताया गया है। इन टोटकों को करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती है और जीवन में भी अपना एक नया मुकाम भी हासिल करते हैं। इन टोटकों से शुक्र और चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है। आइए जानते हैं नींबू के इन टोटकों के बारे में…

आर्थिक और मानसिक परेशानी को दूर करने के लिए नींबू के टोटके बेहद कारगर साबित होते हैं। वैदिक ज्योतिष में नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है। नींबू के खट्टे होने का संबंध शुक्र से है और जलीय होने का संबंध चंद्रमा से माना गया है। ऐसे में नींबू के इन उपायों से ना सिर्फ परेशानियों को दूर करेंगे बल्कि कुंडली में शुक्र और चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होगी। तंत्र शास्त्र में बताया गया है कि नींबू इन आसान टोटकों से धन, पारिवारिक, करियर आदि समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं नींबू के इन आसान टोटकों के बारे में….

नींबू के इस उपाय मेहनत का मिलेगा फल

नींबू के इस उपाय मेहनत का मिलेगा फल

कई बार मेहनत करने के बाद भी वह सफलता नहीं मिलती, जिसके हकदार होते हैं। इसके लिए तंत्र शास्त्र में नींबू का यह टोटका आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप हनुमान मंदिर में एक नींबू और चार लौंग लेकर जाएं। मंदिर में हनुमानजी के सामने नींबू में चारों लौंग को लगा दें। इसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर हनुमानजी से प्रार्थना करें और लौंग लगे नींबू को अपने साथ ले जाएं और कार्य प्रारंभ कर दें। काम पूरा हो जाने के बाद लौंग लगे नींबू को बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके अटके कार्यों में गति आएगी और सफलता की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।

नींबू के इस उपाय से कारोबार में होगी वृद्धि

नींबू के इस उपाय से कारोबार में होगी वृद्धि

अगर व्यापार सही से नहीं चल रहा है तो नींबू का यह छोटा सा टोटका आपके लिए काफी कारगर रहेगा। इसके लिए आप शनिवार के दिन एक नींबू लें और उसको कार्यस्थल, दुकान आदि काम करने वाली जगहों की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद चौराहे पर नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें। ऐसा लगातार सात शनिवार करें। ऐसा करने से कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और आर्थिक संपन्नता के योग बनेंगे।

नींबू के इस उपाय से भाग्य देगा साथ

नींबू के इस उपाय से भाग्य देगा साथ

कई बार होता है कि बना बनाया कार्य अटक जाता है और भाग्य साथ नहीं देता है। इसके लिए आप एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर से सात बार वार करके दो टुकड़े कर दें। लेफ्ट साइड के टुकड़े को राइट साइड की तरफ फेंक दें और राइट साइड के टुकड़े को लेफ्ट साइड की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से भाग्य हमेशा साथ देगा और आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है।

नींबू के इस उपाय से खुलेंगे समृद्धि के द्वार

नींबू के इस उपाय से खुलेंगे समृद्धि के द्वार

सुख-शांति और समृद्धि के द्वार खोलने के लिए नींबू का यह आसान टोटका आपके लिए लाभकारी रहेगा। कई बार किसी ना किसी वजह से प्रगति और समृद्धि के द्वार बंद हो जाते हैं। ऐसे में एक नींबू लें और उसे चौराहे पर ले जाकर सिर से लेकर पैर तक 21 बार वार कर उसको चार भागों में काटकर हर दिशा में फेंक दें। इसके बाद एक पानीदार नारियल भी अपने ऊपर से 21 बार वार लें और किसी मंदिर में लेकर जाकर पूरा नारियल जला दें। ऐसा करने से हर बाधा दूर होगी और समृद्धि आएगी।

नींबू के इस उपाय से बन जाएंगे सभी काम

नींबू के इस उपाय से बन जाएंगे सभी काम

अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या बेहतर रोजगार नहीं मिल रहा है तो इसके लिए एक दाग रहित बड़ा नींबू लें और उसको रात के 12 बजे से पहले चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से करके हर दिशा में दूर दूर फेंक दें (जितना दूर हो सके, उतना दूर)। साथ ही रविवार के दिन नींबू में चार लौंग को गाड़ दें और हनुमान मंदिर में जाकर 108 बार ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मत्र का जप करें और फिर उसे घर ले आएं। ऐसा करने से आपका काम अवश्य बन जाएगा और बेहतर रोजगार के योग बनना शुरू हो जाएंगे।

नींबू के इस उपाय से दूर होगी बुरी नजर

नींबू के इस उपाय से दूर होगी बुरी नजर

अगर कोई बच्चा या व्यक्ति बुरी नजर से पीड़ित है तो उसके सिर से लेकर पैर तक सात बार नींबू को वार लें और फिर उसके चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या तिराहे पर जाकर फेंक दें। ध्यान रहे कि ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर ना देंखे। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाएगी।

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।