Ladki Ka Tattoo Video: महिला ने माथे पर गुदवाया पति का नाम, टैटू देखकर लोग बोले- इसे कहते हैं टूरू लब!

Husbands Name Tattooed On Forehead : सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कथित तौर पर अपने पार्टनर का नाम माथे पर लिखवा लिया। जी हां, उसने माथे पर टैटू बनावाया, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर इतना देखा गया कि मामला सुर्खियों का हिस्सा भी बन गया। अब एक बार फिर यह इंस्टाग्राम रील लोगों के बीच चर्चा में है। आप भी इस क्लिप को देखिए और बताइए कि ये ट्रू लव है, या फिर टूरू लब?

ladki ka tattoo video true love or fake bengaluru woman gets husband name tattooed on forehead watch video
Ladki Ka Tattoo Video: महिला ने माथे पर गुदवाया पति का नाम, टैटू देखकर लोग बोले- इसे कहते हैं टूरू लब!

Ladki Ka Tattoo Video : जब ट्रू लव होता है तो भैया… प्रेमी अपने पार्टनर का नाम हाथ पर क्या सीने पर भी गुदवा लेते हैं। कुछ लोग तो अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के पूरे नाम का टैटू बनवाते हैं, तो कुछ अपने और उसके नाम का पहला अक्षर ही गुदवाते हैं। लेकिन भैया… प्यार में कोई कितना आगे जा सकता है! इसकी कोई हद नहीं। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कथित तौर पर अपने पार्टनर का नाम माथे पर लिखवा लिया। जी हां, उसने माथे पर टैटू बनावाया, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर इतना देखा गया कि मामला सुर्खियों का हिस्सा भी बन गया। अब एक बार फिर यह इंस्टाग्राम रील लोगों के बीच चर्चा में है। आप भी इस क्लिप को देखिए और बताइए कि ये ट्रू लव है, या फिर टूरू लब?

व्यूज और लाइक्स का चक्कर बाबू भैया!

व्यूज और लाइक्स का चक्कर बाबू भैया!

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक महिला टैटू शॉप में बैठी है और माथे पर कुछ लिखवा रही है। दावा किया गया कि महिला अपने पार्टनर (हसबैंड) का नाम माथे पर गुदवा रही है। यह देखकर जहां कुछ लोग ने कहा कि यह बेवकूफी ही होगी, तो कुछ ने लिखा कि इसे कहते हैं टूरू लब। हालांकि, अधिकतर यूजर टैटू गुदवाने की प्रक्रिया को फेक बता रहे हैं। उनका कहना है कि लाइक्स और व्यूज के लिए ये सिर्फ दिखावा है। महिला ने असली में कोई नाम माथे पर नहीं गुदवाया। कुल मिलाकार लोगों को महिला का ये आइडिया वाहियात ही लगा। वैसे आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।

जब महिला ने पति के नाम माथे पर लिखवा लिया

जब महिला ने पति के नाम माथे पर लिखवा लिया

यह वीडियो ‘किंग मेकर टैटू स्टूडियो’ नाम के इंस्टाग्राम पेज से 18 मार्च को पोस्ट किया गया था, जो एक बार फिर सोशल मीडिया की गलियों में चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा गया – अपने पार्टनर को टैग करें। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 2 लाख 68 हजार से अधिक लाइक्स और तमाम कमेंट्स मिल चुके हैं।

यहां देखें माथे पर टैटू बनवाने का वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cp8KrEdDJLw/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==