स्वामी आत्मानंद स्कूल, करतला की जान्हवी ने बताया कि वो वर्ष दसवीं की छात्रा हैं…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 22, 2023
कोरबा (CITY HOT NEWS)//
- भेंट-मुलाकात : रामपुर विधानसभा
जान्हवी ने बताया कि इस योजना से मेरे घरवाले फीस की चिंता से मुक्त हो गए हैं। ये सब आपकी वजह से हो पाया है। जहां खेल में भी अपना स्किल दिखा पा रहे हैं।
इससे पहले मुझे 24 हजार रूपए फीस देनी पड़ती थी। मैं एक टीचर बनना चाहती हूं, अपना धन्यवाद सर। मुख्यमंत्री ने जान्हवी को शुभकामनाएं दी।