Scooty Bath Video: गर्मी से परेशान होकर चलती स्कूटी पर नहाने लगे लड़का-लड़की, वीडियो देखकर लोग भड़क गए

Viral Instagram Reels Video: सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की गर्मी से बचने के लिए बीच सड़क पर ही नहाने लगे… वो भी स्कूटी पर बैठकर। जी हां, चौंकिए मत। क्योंकि इंस्टाग्राम रील्स के जमाने में कुछ भी मुमकिन है।

Ladka Ladki Scooty Par Nahane Lage: चुबती जलती गर्मी का मौसम क्या आया… कुछ लोग अजीबोगरीब हरकतें करने लगे! माना गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है। लेकिन भैया… इसका यह मतलब तो नहीं कोई चलती स्कूटी पर ही नहाने लगे? क्यो… सही बोल रहे हैं ना। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की गर्मी से बचने के लिए बीच सड़क पर ही नहाने लगे… वो भी स्कूटी पर बैठकर। जी हां, चौंकिए मत। क्योंकि इंस्टाग्राम रील्स के जमाने में कुछ भी मुमकिन है। हालांकि, मामला वायरल होने पर ठाणे पुलिस हरकत में आई और वीडियो पोस्ट करने वाले को जवाब दिया कि घटना की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दे दी गई है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
वीडियो देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स!

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया जा रहा है, जिसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @ItsAamAadmi नाम के यूजर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र और थाने पुलिस को टैग करते हुए लिखा- यह उल्हासनगर है, क्या मनोरंजन के नाम पर ऐसी हरकतें करने की इजाजत है? ये सब उल्हासनगर सेक्टर-17 के मेन सिग्नल पर हुआ, जहां काफी भीड़ भाड़ रहती है। इनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए। साथ ही, यह अनुरोध है कि इस तरह का कॉन्टेंट सोशल मीडिया से हटाया जाए, ताकि दूसरे लोग सार्वजनिक जहगों पर ऐसी हरकतें ना करें।
जब चलती स्कूटी पर नहाने लगे लड़का-लड़की

यह वीडियो 25 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि युवक और युवती स्कूटी पर सवार हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दोनों के बीच पानी से भरी एक बाल्टी रखी है। ऐसे में लड़की मग्गे की मदद से कभी अपने ऊपर तो कभी शख्स के ऊपर पानी डाल रही है। जी हां, वे कभी स्कूटी रोककर तो कभी चलती हुई स्कूटी पर नहा रहे हैं। यह देखकर आस पास के लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे।