रायपुर : भटगाँव निवासी डोरेलाल ने बताया कि मैंने डेढ़ लाख रुपए की गोबर बिक्री की है…

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

  • भेंट-मुलाकात : धमतरी विधानसभा

भटगाँव निवासी डोरेलाल ने बताया कि मैंने डेढ़ लाख रुपए की गोबर बिक्री की है। बर्दी से लेकर गली तक गोबर इक्कठा करके बेचता हूँ। इसकी कमाई से बैट्री वाली स्कूटी लिया हूं। MA किया हूँ, ITI किया है पर नौकरी नहीं मिली।