रायपुर : भटगाव की चमेली साहू ने बताया कि राशन कार्ड तो बना है और नियमित राशन मिल रहा है बस गांव में पानी की समस्या है..

रायपुर(CITY HOT NEWS)//
भटगाव की चमेली साहू ने बताया कि राशन कार्ड तो बना है और नियमित राशन मिल रहा है बस गांव में पानी की समस्या है। गंगरेल से पानी मिल जाता तो बहुत सुविधा होती। मुख्यमंत्री ने पीएचई के अधिकारियों से इस बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि 228 करोड़ रुपए की जल आपूर्ति योजना प्रस्तावित है। ग्रामीणों को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये।