Viral News: महिला ने 4 साल बाद वेडिंग फोटोग्राफर को किए ऐसे मैसेज, वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 10, 2023
Women Asks Photo Money Back: एक महिला का शादी के चार साल बाद तलाक हो गया। इसके बाद उसने वेडिंग फोटोग्राफर से ऐसा डिमांड किया कि वो परेशान हो गया। जानिए, दोनों के बीच क्या बात हुई और फोटोग्राफर ने उसे क्या जवाब दिया?
Photographer Viral Chat: आजकल शादियों में लोग जमकर फोटोग्राफी करवाते हैं। प्री-वेडिंग, हल्दी, मेहंदी और सगाई सहित ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होता है, जिसमें तस्वीरें न खींची जाएं। लेकिन अच्छी क्वालिटी वाली फोटो न हों, तो भैया सोशल मीडिया पर दोस्तों, रिश्तेदारों के मजाकिया कमेंट कौन झेले।।। इससे तो अच्छा है थोड़ी जेब ढीली कर प्रोफेशनल फोटोग्राफी करवा ली जाए। यही वजह है कि लोग शादियों में फोटोग्राफर को जरूर हायर करते हैं।
ऐसे कौन करता है?
पति-पत्नी जब भी एल्बम में सजी शादी की खूबसूरत तस्वीरें देखते हैं, तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। कुछ ही पलों में कई अच्छी यादें दिमाग में घूमने लगती हैं, जिन्हें याद कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पर अगर शादी टूट जाए तो इन तस्वीरों को देखना तो दूर की बात है, बल्कि पति-पत्नी में से कोई इसे अपने आप रखना भी नहीं चाहता है। एक महिला के साथ भी इसी तरह का वाक्या हुआ। शादी के 4 साल बाद उसका तलाक हो गया, जिसके बाद उसने अपने फोटोग्राफर को मैसेज भेजकर फोटोग्राफी में खर्च किए गए पैसों को वापस करने की बात कही।
मेरा तलाक हो गया है!
मामला तब सुर्खियों में आया जब फोटोग्राफर ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। पहले तो उसे लगा कि महिला मजाक कर रही है। लेकिन बाद में उसे अहसास हुआ कि वो वाकई डिमांड कर रही है। महिला ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि मैं आपको अभी भी याद हूं या नहीं? आपने 2019 में डरबन में मेरी शादी में मेरे लिए एक फोटोशूट किया था।” लेकिन अब मैं तलाकशुदा हूं, और वो तस्वीरें जो आपने खींची थीं उसकी मुझे और मेरे एक्स हस्बैंड को अब नहीं चाहिए। आपने उस समय बढ़िया काम किया, लेकिन अब तस्वीरें बर्बाद हो गई हैं क्योंकि अब हम तलाकशुदा हैं। इसलिए मुझे अब वो पैसे वापस चाहिए जो मैंने आपको फोटोग्राफी के लिए दिए थे। इसके जवाब में फोटोग्राफर ने कहा- फोटोग्राफी एक नॉन रिफंडेबल सर्विस है, पैसे वापस नहीं मिल सकते।
ये शरारत थी!
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को लांस रोमियो फोटोग्राफी (@LanceRomeo) नाम के अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वायरल तस्वीर को 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कहा-मुझे अच्छा लगा कि आप आपने कितने प्रोफेशनल तरीके से जवाब दिया, यह एक शरारत थी। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं उस मोमेंट का वेट कर रहा हूं जब वो कहेगी ये एक शरारत है।