Viral Video: गाड़ी बैक कर रही थी महिला, आगे जो हुआ वह देखकर लोग बोले- ये ‘पापा की परी’ का स्टाइल है…!
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 10, 2023
Kanpur Car Crash Video Viral : यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। जहां गुमटी बाजार में एक नौसिखिया महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि, महिला समय रहते कार से निकल गई, लेकिन बाजार में मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और हंगामा करने लगे। फिर घटना की सूचना मिलने के बाद फजलगंगज पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
Kanpur Woman Car Crash Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ‘हैवी ड्राइवरों’ के वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों एक महिला ‘हैवी ड्राइवर’ का क्लिप इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। जहां गुमटी बाजार में एक नौसिखिया महिला ड्राइवर ने पार्किंग में खड़ी बाइकों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि, महिला समय रहते कार से निकल गई, लेकिन बाजार में मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और हंगामा करने लगे। फिर घटना की सूचना मिलने के बाद फजलगंगज पुलिस मौके पर पहुंची और मुआवजा देने की बात कहकर लोगों को शांत कराया। इसको लेकर सोशल मीडिया मौज भरे कॉमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि ‘पापा की परी’ की ड्राइविंग देख लीजिए, तो कोई महिला को हैवी ड्राइवर बता रहा है। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
क्या है इस वायरल वीडियो में?
यह क्लिप 1.07 मिनट का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक गाड़ी मोटरसाइकिलों के ऊपर खड़ी है। महिला गाड़ी से उतरकर नुकसान का जायजा लेने के बाद गाड़ी में बैठ जाती है और कार को हटाने की कोशिश करती है। इस दौरान गाड़ी के आस-पास लोगों के भीड़ इकट्ठा है। कुछ लोग पूछने लगते हैं कि ये क्या हुआ? गाड़ी कैसे चढ़ गई? महिला आराम से च्विंगम चबाते हुए गाड़ी निकालने का प्रायस करती है। लेकिन एक शख्स बोलता है कि अगर इनसे निकल पाती तो चढ़ती ही क्यों… किसी और को बुलाओ।
आखिर पूरा माजरा क्या है?
जानकारी के अनुसार, गुमटी बाजार में डिवाइडर के किनारे पार्किंग में कई मोटरसाइकिल खड़ी थीं। इसी पार्किंग में देर शाम एक महिला कार पार्क करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उन्होंने इस दौरान इतनी तेजी में कार बैक कर दी कि गाड़ी सीदा बाइक्स के ऊपर जा चढ़ी। इसके कारण लगभग 4 से 6 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। महिला खुद माना कि वह कार ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं है, जिसके चलते हादसा हो गया।
‘ये तो हैवी ड्राइवर निकली…’
अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर @ItsRDil नाम के यूजर ने इसे साझा करते हुए लिखा – सिर्फ गूगल मैप रूट फॉलो नहीं करना होता, आगे पीछे गाड़ियां भी देखनी होती हैं। वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ये तो हैवी ड्राइवर निकली। कानपुर में एक लड़की ने कई दो-पहिया वाहनों पर अपनी कार चढ़ा हवा में टांगी, लोगो में मची अफरा तफरी। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यहां देखें वायरल वीडियो…