Viral Photo: ‘पेट अंदर खींच लिया…’, रोहित शर्मा ने एयर होस्टेस के साथ खिंचवाई तस्वीर, लोग पेट देखने लगे!

Rohit Sharma Viral Photo : रोहित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है, जिसमें वह स्पाइस जेट की एयर होस्टेस के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों की नजरें रोहित के पेट पर अटक गई! क्योंकि भैया… वह अंदर नजर आ रहा है। तस्वीर में रोहित एक स्लिम फिट पोलो टी-शर्ट पहने और पहले की तुलना में काफी फिट भी दिख रहे हैं।

Rohit Sharma With Air Hostess : भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा को फैंस ‘हिटमैन’ के नाम से भी जानते हैं, जो अपनी कमाल की बैटिंग के अलावा फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इस बार रोहित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है, जिसमें वह स्पाइस जेट की एयर होस्टेस के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों की नजरें रोहित के पेट पर अटक गई! क्योंकि भैया… वह अंदर नजर आ रहा है। तस्वीर में रोहित एक स्लिम फिट पोलो टी-शर्ट पहने और पहले की तुलना में काफी फिट भी दिख रहे हैं। यह देखकर कुछ लोग शॉक्ड हैं तो कुछ मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा अपने पेट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होते रहे हैं। लेकिन इस वायरल फोटो में उन्हें स्लिम देखकर लोग शॉक्ड हैं।
पेट अंदर खींच लिया…

यह तस्वीर ट्विटर हैंडल तनुज सिंह (@ImTanujSingh) ने 8 मई को ट्विटर पर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि स्पाइस जेट एयरलाइन की एयर हॉस्टेस ने हिटमैन रोहित शर्मा के साथ तस्वीर खिंचवाई। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तमाम यूजर रोहित दादा के पोज को देखकर मौज ले रहे हैं! बता दें, खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को सात सौ से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जहां एक यूजर्स ने लिखा कि पेट अंदर खींच लिया, वहीं दूसरे ने कहा कि यह रींकू सिंह जैसे लग रहे हैं। आपकी क्या कहना है इस फोटो पर? कमेंट में बताइए।