Funny Viral Video: झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लिए फेरे, यूजर्स बोले- जरूर कड़ाही में खाना खाते होंगे दोनो!

Heavy Rain Wedding Video: शादी का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूजे के होने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द फेरे लेकर रस्म खत्म करनी है। फिर चाहे मंडप में पंडित या अग्नि कुंड हो या नहीं। वैसे आप इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?

Bride Groom Ke Phera Lena Ka Video: मई के महीने में कई जिलों में होने वाली मूसलाधार बारिश से भले ही गर्मी का सितम कम हुआ हो। लेकिन कई जगहों पर इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें शादी का मंडप बरसात के पानी से भर गया है। इसके बावजूद भी दूल्हा-दुल्हन को फेरे लेने की पड़ी है।
क्या डेडिकेशन है!
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@giedde) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने फनी क्लिप को दो दिन पहले पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘डेडिकेशन’। वीडियो में आप देखेंगे कि शादी की रस्मों के दौरान ही जोरदार बारिश होने लगती है। ऐसी सिचुएशन में भी दूल्हा-दुल्हन बारिश रुकने का इंतजार करने के बजाय छाता लेकर फेरे लेना शुरू कर देते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मंडप में मेहमान और पंडित जी हैं या नहीं… वो बिना कसमें खाए जैसे-तैसे फेरे खत्म करना चाहते हैं। ये नजारा देख कैमरे के पीछे खड़े लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं। साथ ही उन्हें ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि- जल्दी करो।
इनका डेडिकेशन तो देखो
इस मजेदार वीडियो को इंस्टा पर अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में भी इंस्टा यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं। एक ने कहा- इनका डेडिकेशन तो देखो। दूसरे ने कमेंट किया- और खाओ कड़ाही में। यहां देखिए कुछ और कमेंट्स-
कौन सी पतेली में खाई हो दीदी!

शादी से कड़ाही का कनेक्शन!
बचपन मे आपने अपने घर में किसी को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि-अगर कड़ाही में खाना खाओ, तो शादी में पानी बरसता है। यही वजह है कि लोग इस मिथ को वायरल वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं।
ये रहा वायरल वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/Crqh8kzJTAX/?utm_source=ig_web_copy_link