लेवल अप एम एम ए अकैडमी कोरबा के 2 छात्र राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में दिखायेंगे अपना दमख़म..

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 1, 2023

कोरबा// कूड़ो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 7 मई को पुणे के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिलिट्री स्कूल महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी कूड़ो एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि कूड़ो जैपनीज़ हाइब्रिड मार्शल आर्ट्स खेल है जो की भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिनके चेयरमैन अभिनेता अक्षय कुमार है एवं इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 3000 बच्चे प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे है।जिसमे कोरबा ज़िले के एकमात्र मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी लेवल अप सिटी सेंटर मॉल के सूर्यांश मिश्रा अंडर 16 वर्ग (-54किग्रा),बाल्को नगर से कृष्णा मरावी अंडर 19 (-58किग्रा) वर्ग में चयनित किए गए है राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में दोनों बच्चो ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर ज़िले को गौरवान्वित किया था।सूर्यांश मिश्रा केंद्रीय विद्यालय-2स्कूल एनटीपीसी के एवं कृष्णा मरावी सेंट ज़ेवियर के छात्र है जिन्होंने ताईक्वानडो एवं कराते में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है।ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश कृष्टोफ़र, खेल अधिकारी दिनु पटेल,ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,पूर्व क्रीड़ाधिकारी प्यारेलाल चौधरी,राजेश पांडेय,ज़िला कूड़ो संघ अध्यक्ष एवं संचालक लेवल अप अकादमी सिटी सेंटर मॉल प्रेमराज बंजारे,सचिव देवशीष कश्यप,सदस्य सुयश चंद्रा,सुमित सिंह,दानिश अहमद,विभिन्न महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल,उमा बंसल,कल्पना पटेल,कविता सोनी,मनीषा अग्रवाल,रानी अग्रवाल,रश्मि श्रीवास,मुक्ता गोयल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।