अभिरूचि का प्रस्ताव


कोरबा (CITY HOT NEWS)/// जिला कोरबा अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टीफाईड आटा का परियोजना स्तर पर स्थापित यूनिट के माध्यम से निर्माण एवं आपूर्ति हेतु महिला स्व सहायता समूहों के चयन एवं कार्य से पृथक करने की प्रक्रिया का निर्धारण हेतु अभिरूचि का प्रस्ताव इच्छुक सक्षम महिला स्व सहायता समूहों से दिनांक 21.04.2025 तक कार्यालयीन समय सायं पांच बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्ट्रेट परिसर कोरबा के पते पर डाक/कोरियर के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। अभिरूचि का प्रस्ताव आवेदन का प्रारूप वेबसाइट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।