Groom Surprise Dance: ‘तू मान मेरी जान…’ पर दूल्हे ने किया खूबसूरत सरप्राइज डांस, दुल्हन का रिएक्शन दिल जीत लेगा…

Trending Groom Dance Video: दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए दूल्हा ‘तू मान मेरी जान’ गाने पर डांस करता है। उसका स्पेशल परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स को तो खुश हो ही रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में दूल्हे का सरप्राइज और दुल्हन का रिएक्शन दोनों देखने लायक है। आपको कैसा लगा ये वीडियो?

Groom Dance For Bride Viral Video

Groom Viral Dance: मॉडर्न दूल्हा-दुल्हन शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अपने खास दिन वो एक दूसरे को सरप्राइज देने के लिए कुछ अलग करने की भी कोशिश करते हैं। यही वजह है कि शादी में ब्राइड-ग्रूम का एक दूसरे के लिए डांस करना फैशन बन गया है। फंक्शन में आए मेहमानों को भी इस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद रहती है। ऐसे क्यूट मोमेंट को देखकर सभी का दिल खिल जाता है। इसी से जुड़ा एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज!

वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक साथ सोफे पर बैठे हुए नजर आते हैं। उनके पीछे हॉल में बैठे मेहमानों से कुर्सियां खचा-खच भरी हुई हैं। तभी दूल्हा अपनी जगह से एक गिफ्ट बॉक्स लेकर उठता है और दुल्हन को देकर स्टेज पर चढ़ जाता है। वो अपनी प्यारी दुल्हनिया के लिए पॉपुलर सिंगर किंग के गाने ‘तू मान मेरी जान’ पर डांस करने लगता है। साथ ही बीच-बीच में टेडी बेयर और गुलाब देते हुए फिल्मी स्टाइल में प्रपोज भी करता है। आस-पास खड़े लोग ग्रूम के डांस पर हूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ब्राइड भी परफॉर्मेंस एंजॉय करते हुए काफी खुश दिख रही है।

मेरे लिए भी कोई ऐसे डांस करे

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर राहुल टिंकर ने (@ expressionewc) नाम के अकाउंट से शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘दूल्हे का सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस’। इंस्टा पर 13 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, ढेरों लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- कहां मिलते हैं ऐसे लोग। दूसरे ने कमेंट किया- मेरे लिए भी कोई ऐसे डांस करे। पढ़िए कुछ और लोगों के रिएक्शन-

ये रहा वायरल वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/Cq_CzWuAgWA/?utm_source=ig_web_copy_link