CG NEWS: घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए 17 लाख: ठग ने यू-ट्यूब लाइक करने पर दिया कमीशन,ज्यादा पैसे देने का झांसा देकर जमा कराई रकम…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 1, 2023

बिलासपुर// बिलासपुर में एक युवक घर बैठे पैसे कमाने के लालच में फंसकर 17 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पहले उसे ठगों ने यू-ट्यूब का वीडियो लाइक और शेयर पर कमीशन दिया। फिर भरोसे में लेकर उसे क्रिप्टो करंसी में पैसे निवेश करने पर ज्यादा कमाई करने का झांसा दिया और ऑनलाइन 17 लाख रुपए जमा करा लिए। लेकिन, न तो युवक को कमाई हुई और न ही पैसे वापस मिले। तब उसने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

विनोबा नगर निवासी संदीप कुमार पांडेय के मोबाइल पर कुछ समय पहले अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें उसे घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। काम की तलाश में भटक रहे संदीप ने मैसेज देखकर ऑफर एक्सेप्ट कर लिया।

ठग बोला- यूट्यूब में वीडियो लाइक और कमेंट्स करने पर मिलेगा कमीशन
इस दौरान संदीप ने अपना बायोडाटा भेज दिया, जिसके बाद उसे यू ट्यूब वीडियो का लिंक भेजा गया, जिसमें उसे वीडियो को लाइक और कमेंट्स लिखने के लिए कहा गया। साथ ही इसके एवज में बतौर कमीशन उसे पैसे देने की बात कही। ऐसा करने पर संदीप को ठग ने पैसे दिए और उसके अकाउंट में कमीशन के पैसे जमा करा दिए। कुछ दिन तक कमाई करने के बाद संदीप भरोसे में आ गया। इसके बाद ठग ने उसे कंपनी में शेयर लगाकर निवेश करने और ज्यादा पैसे कमाने का झांसा दिया। इसके साथ ही क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर डबल मुनाफा देने का झांसा दिया। लालच में आकर संदीप ने अलग-अलग किशतों में 17 लाख रुपए निवेश कर दिया।

ऑनलाइन पैसे जमा कराकर की धोखाधड़ी।

ऑनलाइन पैसे जमा कराकर की धोखाधड़ी।

कमीशन और कमाई बंद होने पर हुआ ठगी का अहसास
संदीप से मोटी रकम वसूलने के बाद ठगों ने उसे कमीशन देना बंद कर दिया और उसे और पैसे लगाने पर एक साथ पूरी रकम देने का झांसा दिया। जब कमीशन मिलना बंद हुआ और उससे और पैसे इंन्वेस्ट करने को कहा गया, तब उसने अपने जमा पैसे वापस देने की मांग की। लेकिन, ठग उन्हें एक साथ पूरा पैसा देने का बहाना बनाते रहे। तब संदीप को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की। में की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी के साथ साथ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने 7.50 लाख रुपए कराया होल्ड
युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। फिर युवक के बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई। साथ ही साइबर सेल को भी तकनीकी जानकारी लेने कहा। जांच में पता चला कि ठगों के जिस अकाउंट में पैसा गया है, उसमें अभी करीब सात लाख 50 हजार रुपए जमा है। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बैंक प्रबंधन से चर्चा कर करीब सात लाख 50 हजार रुपए को होल्ड करा दिया है। पुलिस ने बताया कि ठगों का मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल के आधार पर पर उनकी तलाश की जा रही है।