रायपुर : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का बढ़ाया मान..

रायपुर(CITY HOT NEWS)/

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की। कर्नाटक प्रवास में गए मंत्री श्री लखमा ने हुबली में बोरे बासी के साथ आमा चटनी, पाताल चटनी, लहसुन चटनी, हरी मिर्च और प्याज का भी स्वाद लिया।
   मंत्री श्री लखमा ने सभी प्रदेशवासियों एवं श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का दिन सही मायनों में श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने कहा कि बोरे बासी हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। पौष्टिकता से भरपूर बोरे बासी को सभी वर्गों द्वारा बडे चाव से खाया जाता है।