SECL खदान में कलिंगा कम्पनी के बाउंसर ने चालक को जमकर पीटा, फोड़ा सिर, न्याय की गुहार…ठेकाकर्मियों ने किया काम बंद…

कोरबा. एसईसीएल दीपका खदान में कलिंगा नामक निजी कम्पनी के बाउंसर की गुंडई सामने आई है. जहां बाउंसर ने प्रताड़ना की हदें पार करते हुए चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं कलिंगा कंपनी का बेलगाम बाउंसर ने ड्राइवर का सिर फोड़ दिया. चालक बुरी तरह से घायल हुआ है.

वहीं घटना के बाद ठेकाकर्मियों ने काम बंद कर दिया है. निजी कंपनी के बाउंसर और कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई है.जानकारी के अनुसार, घायल प्रेमचंद पटेल कलिंगा कम्पनी में चालक के पद पर पदस्थ है. घटना के बाद कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं बाउंसरों को हटाने और घायल का इलाज के साथ आर्थिक सहायता राशि देने की मांग कर रहे हैं. पूरा मामले की जानकारी दीपका थाना पुलिस को दी गई है.