हद है यार! दिल्ली मेट्रो में लड़के की हरकत देख शर्मसार हुई पब्लिक, Twitter पर चल रही हैं ऐसी बातें…

Delhi Metro Viral: दिल्ली मेट्रो में सफर करने कुछ यात्री ऐसे-ऐसे कांड करते हैं, जिससे बवाल मच जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक बार फिर #delhimetro ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस बार वजह जानकर आप एंटरटेन नहीं होंगे बल्कि अपना गुस्से से लाल हो जाएंगे। जानिए ऐसा भी क्या कर दिया है इस लड़के ने?

Boy Metro Viral Video: पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो में हो रही घटनाओं से न सिर्फ पब्लिक बल्कि DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) भी परेशान है। यही वजह है कि यात्रा करने वालों को लगातार सही बर्ताव करने की चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद भी एक के बाद कारनामे देखने को मिल रहे हैं। पहले उर्फी स्टाइल में ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरने वाली लड़की, फिर Kiss वाला वायरल वीडियो और अब लड़के की गंदी हरकत। ये सब सुनकर ऐसा लगता है कि मेट्रो में चढ़ते ही सब खुराफात करने का मन बना लेते हैं।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

ब्रश करना, नहाना, डांस, गाना या छोटी ड्रेस पहनकर मेट्रो में ट्रैवल करने तक तो ठीक था… पर एक लड़के ने अब ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। मामला एक दिन पहले का है। रीलबाज ने मेट्रो सीट पर बैठे एक लड़के का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। 27 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की के बगल में जींस-शर्ट पहनकर बैठा युवक, मोबाइल पर कुछ देखते हुए मास्टरबेट कर रहा है। जहां एक तरफ लोग युवक की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जता रहा हैं। तो वहीं दूसरी ओर मीमसेना भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में पीछे नहीं है। यहां देखिए कुछ मीम्स-

आगे से नहीं होगा पिता जी

Pitaji Ko Pata Chal Gaya

कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं?

Kaun Hain Ye Log Kahan Se Ate Hain

हमें कुछ नहीं चाहिए

Hame Kuch Nahi Chahiye

पीछे रह गया न मैं!

Bahaut Peeche Reh gaya

क्यों आया मैं इस नरक में