Dalljiet Kaur: बालकनी में पति संग लिपलॉक करती दिखीं दलजीत कौर, यूजर्स बोले- शो ऑफ करना बंद करो…

Dalljiet Kaur Romantic Video दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग सात फेरे लिए थे। एक्ट्रेस लगातार पति संग वीडियो साझा करती रहती है। एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर की है।

 नई दिल्ली। Dalljiet Kaur Romantic Video: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) एक बार फिर शादी कर अपना घर बसा चुकी है। उन्होंने 18 मार्च को NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग सात फेरे लिए थे। अब एक्ट्रेस शादी कर विदेश में जा बसी है। अब लगातार एक्ट्रेस पति संग वीडियो साझा करती रहती है। एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर की है।

दलजीत और निखिल का रोमांटिक वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CrfKUikIcOW/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में दलजीत पति को रोमांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अपनी बालकनी में खड़ी कुछ निहारती दिखती हैं। वहीं कमरे से पति निखिल पटेल बालकनी में आते हैं और प्यार से उन्हें छूते हैं। फिर बाहों में ले लेते हैं। इस वीडियो पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- यार तुम लोगों ने शादी असली में कि या बस इंस्टा पर रील बनाने के लिए की है। दूसरे ने लिखा- ‘लोगों को दिखाना बंद करो, अपनी खुशी को शोऑफ करना बंद करो।

एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

यूजर को ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक यूजर को लिखा- ‘आप प्लीज ऐसे अकाउंट्स को फॉलो मत कीजिए जिन्हें देख कर आपको अच्छा न लगे। इस कमेंट के साथ उन्होंने एक हार्ट भी बना भेजा।

केन्या शिफ्ट दलजीत कौर

दोनों की शादी महज 6 साल ही चल पाई। साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे। पहली शादी टूटने के 8 साल बाद एक बार फिर दलजीत कौर प्यार और शादी को मौका दिया।