Indian Telly Awards 2023: रिवीलिंग आउटफिट पहनकर अवॉर्ड शो में पहुंचीं ये हसीनाएं, बोल्ड लुक्स से मचाई तबाही…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 26, 2023

Poonam Pandey Bold Look In Indian Telly Awards 2023: बीती रात मुंबई के अंधेरी में इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें टीवी जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे थे। हालांकि इस अवॉर्ड नाइट में पूनम पांडे ने अपने लुक्स से सबका ध्यान खींच लिया।

2/10

पूनम पांडे (Poonam Pandey) का आउटफिट
Image credit: Viral Bhayaniपूनम पांडे (Poonam Pandey) का आउटफिटइस अवॉर्ड शो के लिए पूनम पांडे ने व्हाइट कलर का ब्लेजर और पैंट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने अपने गले में खूबसूरत नेकपीस पहना, जो उनकी खूबसूरती को काफी बढ़ा रहा था। 
पूनम पांडे ने बोल्डनेस से किया घायल
Image credit: Viral Bhayaniपूनम पांडे ने बोल्डनेस से किया घायलइस आउटफिट में पूनम पांडे बेहद ही बोल्ड लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ हाई हील्स भी पहनी थीं।

WhatsApp Image 2023-04-26 at 10.41.06 AM
पूनम पांडे (Poonam Pandey) का हेयर स्टाइल
Image credit: Viral Bhayaniपूनम पांडे (Poonam Pandey) का हेयर स्टाइलइस आउटफिट के साथ पूनम पांडे ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है, जो उनके लुक को निखार रहा है। फोटो में एक्ट्रेस अपने हाथों में ब्लैक कलर का एक छोटा-सा पर्स भी पकड़े नजर आ रही हैं।

कोट के अंदर शर्ट पहनना भूल गईं पूनम पांडे (Poonam Pandey)
Image credit: Viral Bhayaniकोट के अंदर शर्ट पहनना भूल गईं पूनम पांडे (Poonam Pandey)हालांकि पूनम पांडे अवॉर्ड शो में केवल ब्लेजर ही पहनकर पहुंचीं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पूनम पांडे कोट के अंदर शर्ट पहनना तो भूल ही गई हैं।”
पूनम पांडे (Poonam Pandey) के फोटोज पर लोगों के कमेंट्स
Image credit: Viral Bhayaniपूनम पांडे (Poonam Pandey) के फोटोज पर लोगों के कमेंट्सपूनम पांडे के इन फोटोज पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “उर्फी को मत बोलना कुछ अब” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कपड़े पहनने का एक रूल होता है कि आप उनमें कंफर्टेबल महसूस करो और पूनम इस आउटफिट में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं।”
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी दिखाया बोल्ड अंदाज
Image credit: Viral Bhayaniउर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी दिखाया बोल्ड अंदाजइस अवॉर्ड शो में फैशन आइकन उर्फी जावेद भी पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद ही गार्जियस लग रही थीं।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दिखाया जलवा
Image credit: Viral Bhayaniराखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दिखाया जलवाइंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी शिरकत की। राखी ने इस इवेंट के लिए व्हाइट कलर के आउटफिट का चुनाव किया। इस आउटफिट में राखी बेहद ही बोल्ड लग रही थीं।
अर्चना गौतम ने ग्लैमरस लुक से उड़ाए होश
Image credit: Viral Bhayaniअर्चना गौतम ने ग्लैमरस लुक से उड़ाए होशअवॉर्ड फंक्शन के लिए एक्ट्रेस अर्चना गौतम सिल्वर कलर के शिमरी गाउन में पहुंची थीं, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। फोटो में अर्चना गौतम अपने ग्लैमरस लुक से तबाही मचा रही हैं।