प्राइवेट स्कूल के 10वीं के छात्र से ट्रेन में मारपीट स्कूल-स्टाफ ने मारा थप्पड़, अन्य छात्र से भी चप्पल से पिटवाया…

Last Updated on 1 month by City Hot News | Published: October 10, 2024

धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित एक प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट से ट्रेन में मारपीट की गई। ट्रिप के दौरान 10वीं के छात्र को स्कूल के ही एक स्टाफ ने थप्पड़ मारा। इसके बाद एक अन्य छात्र से भी उसे चप्पल से पिटवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद पिटने वाले स्टूडेंट के परिजनों ने कुरूद थाने में शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि जिस स्टूडेंट को पीटा गया है, उसने अन्य छात्र के साथ छेड़खानी की थी। हालांकि इस संबंध में अभी स्कूल प्रबंधन कुछ नहीं कह रहा है।

धमतरी में छात्र से चप्पल से पिटवाया।

धमतरी में छात्र से चप्पल से पिटवाया।

छात्र का कॉलर पकड़कर पीटा, गालियां दी

जानकारी के अनुसार, एक बड़े प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट पिछले दिनों नैनीताल घूमने गए थे। इस ट्रिप में स्कूल की एक स्टाफ के पति भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि वह भी इसी स्कूल में हैं। लौटने के दौरान रास्ते में ट्रेन में ही किसी बात को लेकर उन्होंने छात्र की कॉलर पकड़कर पिटाई कर दी। उससे गाली गलौज करने का भी आरोप है।

स्टाफ ने पीटने के बाद स्टूडेंट के सामने बैठे दूसरे छात्र से चप्पल उठाकर पिटाई करने कहा। इस दौरान छात्र ने उसे चप्पल से गाल पर मार दिया। इस दौरान स्टूडेंट कह कह रहा है कि सुनो तो सर…एक बार सुनो तो सर, लेकिन स्टाफ सुनने को तैयार नहीं है। ट्रेन के अंदर ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

धमतरी के एक स्टूडेंट्स से ट्रेन में मारपीट की गई है।

धमतरी के एक स्टूडेंट्स से ट्रेन में मारपीट की गई है।

क्यों छात्र की पिटाई की गई?

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, पहले स्टाफ एक बच्चे से पूछता है कि कौन-कौन थे। वह 2 लड़कों के बारे में बताता है। इसके बाद स्टाफ एक स्टूडेंट को अपनी बर्थ पर बुलाता है और उसे गालियां देते हुए बैठने को कहता है। खुद भी थप्पड़ मारता है और फिर बच्चे से चप्पल से चेहरे पर मरवाता है।

इस दौरान वह कह रहा है कि बच्चे से छेड़खानी की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने कलेक्टर, जिला बाल न्यायालय से कार्रवाई की मांग की गई है। दैनिक भास्कर की ओर से स्कूल प्रबंधन को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।

घटना के दौरान ट्रेन में करीब 150 बच्चे मौजूद थे। कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा खुद इस मामले की जांच कर रही हैं। एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि, दोनों पक्षों को बुलाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है