नाबालिग समेत 2 युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म… बाइक में घूमाने के बहाने नाबालिग को वाटरफॉल लेकर गया….कोरबा में भी लिफ्ट देने के बहाने स्कूली छात्रा से रेप…

Last Updated on 3 months by City Hot News | Published: August 23, 2024

सरगुजा// सरगुजा जिले में बाइक में घूमाने के बहाने गैंगरेप किया गया। नाबालिग समेत 2 युवकों ने किशोरी से दुष्कर्म किया वहीं तीसरा साथी मौके पर खड़ा रहा। किशोरी की 2 सहेलियां भी उनके साथ गई थीं, जो मौके से भाग निकलीं। पुलिस ने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं कोरबा में भी लिफ्ट देने के बहाने स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय छात्रा स्कूल गई हुई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक बाइक सवार से हुई। जिसने पेशे से ड्राइवर होना बताया। बाइक सवार ने छात्रा को घर छोड़ने की बात कही। युवक कुछ सामान रखा हुआ था।

डरी सहमी घर पहुंची छात्रा

युवक ने छात्रा को सामान पड़कर बैठने के लिए कहा। छात्रा बाइक में बैठ गई। युवक छात्रा को घर नहीं लेकर गया और दूसरी जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी देर बाद छात्रा घर पहुंची। छात्रा डरी सहमी हुई थी। घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई। जब उससे पूछताछ की गई तो छात्रा ने घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजनों मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की।

सरगुजा में घूमाने का दिया झांसा

सरगुजा के की बात करें तो 20 अगस्त को उदयपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग किशोरी और उसकी दो सहेली को एक नाबालिग ने घूमाने ले जाने का झांसा दिया। किशोरी और उसकी दो सहेलियां नाबालिग की बाइक में बैठकर इलाके के एक पर्यटन स्थल (झरना) गए। जहां किशोर के पूर्व परिचित युवक राकेश और गिरजा प्रसाद बैठे हुए थे।

दोनों सहेलियां भागी, किशोरी से गैंगरेप

राकेश और गिरजा प्रसाद ने किशोरी के साथ गईं दोनों सहेलियों को पकड़ने की कोशिश की। दोनों डरकर मौके से दौड़कर भाग निकलीं। आरोपियों ने एक किशोरी को पकड़ लिया। साथ घूमाने ले गए नाबालिग किशोर और गिरजा प्रसाद ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान राकेश बाइक के पास खड़ा रहा। घटना के बाद आरोपी मौके पर पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए।

घर नहीं गई तो की गई खोजबीन

घटना के बाद किशोरी वापस गांव पहुंची, लेकिन डर से घर नहीं गई। पीड़िता अपनी एक सहेली के घर रुक गई थी। रात को घर वापस नहीं लौटने पर 21 अगस्त को परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसे सहेली के घर पाकर उससे पूछताछ की। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाने में 21 अगस्त की शाम दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की और तीनों को हिरासत में लिया।

आरोपी भेजे गए जेल

मामले में पुलिस ने आरोपियों गिरजा प्रसाद (21) , राकेश (20) और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 70(2) बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2)6 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बालिग आरोपियों को जेल और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।